MI vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी अब किसी भी तरह के दबाव से आजाद हो चुके हैं. इसी बीच सनराइजर्स हैदेराबाद के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में शानदार फॉर्म में नजर आए. हार्दिक ने जैसे ही हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान तीसरा विकेट चटकाया तो उनकी गेंदबाजी देखकर रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने हार्दिक का मनोबल बढ़ाया तो इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चला.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने क्या किया ?
दरअसल, हैदराबाद के सामने मुंबई के वानखेड़े मैदान में हार्दिक पंड्या पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर शाहबाज अहमद ने शॉट खेला तो सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लपका. जिससे शाहबाज अहमद 12 गेंद में 10 रन बनाकर चलते बने तो रोहित शर्मा दौड़ते हुए आए और तीसरा विकेट लेने पर उन्होंने हार्दिक पंड्या की पीठ पर हाथ थपथपा कर उनका मनोबल बढ़ाया और दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. इसके पीछे का कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी हो सकता है. क्योंकि आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया में रोहित की कप्तानी में हार्दिक पंड्या खेलते नजर आएंगे और बतौर कप्तान रोहित चाहेंगे कि हार्दिक गेंद और बल्ले से पूरी तरह फॉर्म हासिल करके तैयार हो जाए.
हार्दिक और चावला ने बरपाया कहर
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो मैच में मुंबई इंडियंस के सामने उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या और पीयूष चावल ने मिलकर 6 विकेट चटका डाले. हार्दिक ने चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर तीन विकेट तो चावला ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं चल सकी. उसके लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 30 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 48 रन जबकि अंत में 17 गेंदों में कप्तान पैट कमिंस ने दो चौके व दो छक्के से 35 रन की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT