आईपीएल 2024 में आखिरी कुछ मुकाबले बचे हैं. तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी हैं. इनमें से दो टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन आईपीएल 2024 में दोनों बुरी तरह नाकाम रही. इन टीमों में एक नाम कॉमन रहा जो कहीं न कहीं इनकी लय बिगड़ने के केंद्र में रहा. यह नाम है हार्दिक पंड्या का. वे पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस के साथ थे और वहां कप्तानी कर रहे थे. उनके नेतृत्व में टीम दोनों बार फाइनल में पहुंची. इस दौरान आईपीएल 2022 का खिताब जीता. वहीं पिछले दो सीजन में रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में टीम 2023 में प्लेऑफ में गई और तीसरे नंबर पर रही तो 2022 में 10वें पायदान पर रही थी.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2024 से पहले गुजरात और मुंबई दोनों का नेतृत्व बदल गया. मुंबई ने ट्रेड के जरिए हार्दिक को फिर से अपने साथ कर लिया. वे 2015 से 2021 तक इसी टीम का हिस्सा थे. मुंबई ने हार्दिक को लेने पर रोहित से कप्तानी छीन ली और यह जिम्मेदारी हार्दिक को सौंप दी. ऐसे में गुजरात को भी नया कप्तान चुनना पड़ा. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह काम मिला. दोनों टीमों को उम्मीदें थी कि नए नेतृत्व के साथ नए सीजन में मनमुताबिक नतीजे आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों ही टीमें इस सीजन लड़खड़ाती रही.
हार्दिक को झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा
हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से मुंबई के फैंस बहुत नाराज हुए. उन्होंने लगातार नारेबाजी और बूइंग के जरिए अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर खुलकर जाहिर की. हार्दिक जब भी खेलने उतरे तब उन्हें फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा. इसका असर उनके खेल पर भी पड़ा. वे इस सीजन 18.18 की औसत और 144.92 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बना सके. साथ ही 11 विकेट ले पाए. इनमें से भी अधिकांश आखिर के मैचों में मिले. गुजरात के कप्तान शुभमन के खेल को देखा जाए तो उन्होंने 12 मैचों में 38.72 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए.
मुंबई सबसे पहले आईपीएल 2024 से हुई बाहर
मुंबई 13 में से चार ही मैच जीत सकी और आठ अंक के साथ वह आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. गुजरात टाइटंस के साथ भी यही हुआ. उसके 13 मैच में पांच जीत के साथ 11 अंक रहे. वह तीसरी टीम रही जो इस सीजन प्लेऑफ रेस से बाहर हुई. दोनों के बीच आईपीएल 2024 में एक बार भिड़ंत हुई और इसमें गुजरात ने बाजी मारी. उसने मुंबई को छह रन से हराया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT