भारतीय क्रिकेटर T20 World Cup का टिकट मिलते ही रन बनाना भूले, 5 में से 4 नहीं जा सके दहाई पार, 2 के नाम गोल्डन डक

टी20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन के बाद भारतीय टीम में चुने गए बल्लेबाजों ने दो दिन के अंदर बहुत खराब प्रदर्शन किया है. वे रन बनाने में बुरी तरह नाकाम हो रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

शिवम दुबे पंजाब किंग्स के खिलाफ खाता नहीं खोल सके.

शिवम दुबे पंजाब किंग्स के खिलाफ खाता नहीं खोल सके.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 30 अप्रैल को हुआ.

रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप की टीम चुनी गई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. 30 अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई. टीम के ऐलान के बाद से भारतीय क्रिकेटर्स का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. वर्ल्ड कप खेलने जा रहे पांच भारतीय बल्लेबाज सेलेक्शन के बाद से बुरी तरह नाकाम हुए हैं. इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल रहे हैं. इन पांच में से चार दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए तो दो पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं यानी गोल्डन डक. इस तरह के खेल ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

 

टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद कौनसे भारतीय बल्लेबाज रहे नाकाम

 

रोहित शर्मा- चार रन


मुंबई इंडियंस के कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पांच गेंद खेली और मोहसिन खान के शिकार बने. रोहित की पारी में एक चौका शामिल रहा.

 

सूर्यकुमार यादव- 10 रन


सूर्या भी लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में नहीं चले. उन्होंने छह गेंद का सामना किया और 10 रन बनाए. उनकी पारी में एक छक्का शामिल रहा. सूर्या नाकाम रहने वाले पांच में से इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ.

 

हार्दिक पंड्या- 0


मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे एक गेंद खेल सके और विकेट के पीछे लपके गए. उनका शिकार नवीन उल हक ने किया.

 

शिवम दुबे- 0 रन


बाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज पंजाब किंग्स के सामने पहली ही गेंद पर आउट हो गया. वह एलबीडब्ल्यू हुए. दुबे का विकेट हरप्रीत बराड़ ने लिया.

 

रवींद्र जडेजा- 2 रन


बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर बैटिंग से आईपीएल 2024 में कमाल नहीं कर पाया है. यही हाल पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जारी रहा. वे चौथे नंबर पर खेलने को आए और चार गेंद में दो रन बना सके. उन्हें राहुल चाहर ने रवाना किया.

 

टी20 वर्ल्ड कप में इन पांच में से चार का हर समय प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. रोहित ओपनर की भूमिका में रहेंगे तो बाकी के बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते हैं. ऐसे में इस तरह का खेल निसंदेह भारत की चिंता बढ़ाने वाला है. 
 

ये भी पढ़ें

चोटों से जूझ रहे मयंक यादव का मददगार बनेगा BCCI, देगा यह खास तोहफा! IPL 2024 में आगे खेलने पर संकट
बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना
Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share