IPL Backstage : आईपीएल विनर पर होती है सबसे ज्‍यादा पैसों की बारिश, यहां जानें बड़े टूर्नामेंट और सभी फ्रेंचाइजी लीग की प्राइज मनी

Indian Premier League: फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्‍यादा इनामी राशि आईपीएल में मिलती है. जबकि इस मामले में वर्ल्‍ड क्रिकेट में आईपीएल दूसरे नंबर पर है

Profile

किरण सिंह

आईपीएल विजेता को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं

आईपीएल विजेता को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं

Highlights:

Indian Premier League: आईपीएल विजेता को 20 करोड़ की इनामी राशि मिलती है

IPL prize money: फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे ज्‍यादाइनामी राशि आईपीएल विनर को मिलती है

आईपीएल पर पूरी दुनिया की नजर होती है. इस लीग की चैंपियन बनने के लिए 10 टीमें मैदान पर उतरेगी. वर्ल्‍ड क्रिकेट में इसकी चर्चा रहती है. इस लीग के विनर पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्‍यादा पैसा बरसता है. वहीं वर्ल्‍ड क्रिकेट की बात करें तो वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद आईपीएल चैंपियन को सबसे ज्‍यादा प्राइज मनी मिलती हैं. खिताब जीतने के लिए हर एक टीम जी जान लगा देती है. पिछले 16 सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार खिताब अपने नाम किया. 


यहां जानें वर्ल्‍ड क्रिकेट में इनामी राशि के मामले में आईपीएल किस नंबर पर है.

 

  • वनडे वर्ल्‍ड कप: पिछले साल भारत में हुए वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान को हराकर वर्ल्‍ड कप जीता था. वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को इनामी राशि के रूप में 33 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि रनरअप भारत को 16 करोड़ रुपये मिले थे.

 

  • IPL: आईपीएल की विजेता को पिछले तीन सीजन से 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिल रही है. जबकि रनरअप को 13 करोड़ रुपये मिलते हैं.  2020 यानी कोरोनाकाल में इनामी राशि को घटाकर 20 से 10 करोड़ कर दिया गया था, मगर एक सीजन बाद ही इनामी राशि को फिर से बढ़ा दिया गया.

 

  • SA T20: आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सबसे ज्‍यादा 15 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलती है.

 

  • WTC:  पिछले साल भारत को वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर खिताब जीतने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इनामी राशि के रूप में  13.35 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि रनरअप टीम इंडिया को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे.  

 

  • T20 World Cup: साल 2022 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम को इनामी राशि के रूप में करीब 13 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि रनरअप पाकिस्‍तान को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे. सेमीफाइनल गंवाने वाली टीमों को करीब 3.26 करोड़ मिले थे.

 

  • CPL:  कैरेबियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 8.14 करोड़ रुपये का इनाम मिलता है.  

 

  • WPL:  वीमेंस प्रीमियर लीग की विजेता को इनामी राशि में 6 करोड़ रुपये मिलते हैं. दूसरा सीजन जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भी पैसों की बारिश हुई.

 

  • ILT20: इंटरनेशनल टी20 लीग की चैंपियन को 5.7 करोड़ रुपये मिलते है.

 

  • BBL: बिग बैश लीग की विजेता टीम को इनामी राशि में 3.66 करोड़ रुपये मिलते हैं.

 

 

  • BPL:  बांग्‍लदेश प्रीमियर लीग की विजेता टीम को इनाम में 1.53 करोड़ रुपये मिलते हैं.

 

  • The Hundred: द हंड्रेड जीतने वाली टीम को फ्रेंचाइजी लीग में सबसे कम 1.3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Most Sixes: गेंद के धागे खोलने वाले आईपीएल इतिहास के 16 सिक्‍सर किंग, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

IPL इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 जांबाज, इस विदेशी धुरंधर को पछाड़ना चाहेंगे अश्विन

IPL 2024: 5 खिताब, 10 फाइनल और 14 सीजन, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है ये अद्भुत रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share