मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जब से फ्रेंचाइजी की कमान संभाली है तब से वो लगातार ट्रोल हो रहे हैं. रोहित शर्मा के फैंस उन्हें हर बार ट्रोल कर रहे हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले से ही पंड्या पर फैंस हमला बोल रहे हैं और कई तो यहां तक कह चुके हैं कि वो कप्तानी संभालने के लायक नहीं हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 के शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. पंड्या जब जब टॉस के लिए मैदान पर उतर रहे हैं फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें नीचा दिखा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वानखेड़े फैंस ने चिढ़ाया
मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलने के लिए उतर चुकी है. ऐसे में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन हार्दिक पंड्या जैसे ही टॉस के वक्त क्रीज पर आए फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. नॉर्थ स्टैंड्स पर बैठे फैंस ने पहले रोहित- रोहित का नारा लगाया जिसके बाद पूरा स्टेडियम भी ये नारा लगाने लगा. हार्दिक ये सुन मुस्कुराए लेकिन फैंस ने इसके बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा और पूरा स्टेडियम उन्हें चिढ़ाने लगा.
मुंबई की फ्रेंचाइजी की काफी ज्यादा वैल्यू है: पंड्या
टॉस हारने के बाद पंड्या ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. अच्छा टॉस है हारने के लिए. अब देखना होगा कि मैच में हम क्या करते हैं. मुंबई के 250वें मैच को लेकर पंड्या ने कहा कि फ्रंचाइजी की काफी ज्यादा वैल्यू है और फैंस से काफी ज्यादा प्यार मिला है.
बता दें कि हार्दिक ने जैसे ही ये कहा पूरा स्टेडियम और शोर मचाने लगा और उन्हें ट्रोल करने लगा. हम काफी खुशनसीब हैं कि हम 250वें मैच का हिस्सा हैं. धीमी शुरुआत से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम बस मूड लाइट और खुशनुमा रखना चाहते हैं. इस ग्रुप का यही टारगेट है कि सभी क्रिकेट को एंजॉय करें और आगे बढ़ें और दो पाइंट्स हासिल करें.
ये भी पढ़ें :-