जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद इतिहास रच दिया. उन्होंने मुंबई की जीत के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई ने पंजाब को आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में 9 रन से हराया. इस सीजन ये उसकी तीसरी जीत है. मुंबई की जीत के हीरो बुमराह रहे, जिन्होंने 21 रन पर तीन विकेट लिए. उन्हें गेराल्ड कोएट्जी का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 32 रन पर तीन विकेट लिए. शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ADVERTISEMENT
इसी के साथ वो पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. पर्पल कैप की रेस में 7 मैचों में 13 विकेट के साथ वो टॉप पर आ गए हैं. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टूर्नामेंट के बेस्ट पेसर की बात आती है तो उनके आसपास भी कोई नहीं हैं.
बुमराह ने रचा इतिहास
प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. वो संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पेसर बन गए हैं. बुमराह और उमेश यादव दोनों ने नाम 10-10 अवॉर्ड हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड एबी डिविलियर्स ने जीते हैं, उनके नाम 25 अवॉर्ड हैं.
मुंबई की तीसरी जीत
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए थे, मगर पंजाब की टीम मुंबई के दिए टारगेट के जवाब में 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई. बुमराह और कोएट्जी ने कमाल कर दिया. दोनों ने आशुतोष शर्मा की मेहनत पर पानी फेर दिया. आशुतोष ने 28 गेंदों पर 61 रन ठोककर पंजाब की मुकाबले में वापसी करा दी थी, मगर कोएट्जी ने उनका शिकार करके पंजाब की रही सही उम्मीद को भी खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें :-