LSG vs DC : आईपीएल 2024 सीजन का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. इसके लिए मैदान में आते ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. दिल्ली की टीम में फिट होकर मैच विनर गेंदबाज कुलदीप यादव वापस आ गए हैं. जबकि लखनऊ के लिए 150 से अधिक की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव चोटिल होने के चलते बाहर हैं. उनकी जगह अर्शद खान को मौका दिया गया है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ की दमदार फॉर्म
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में उनकी टीम दमदार फॉर्म में नजर आ रही है और अभी तक चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि लखनऊ के लिए मयंक यादव चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी भारी कमी लखनऊ को खलने वाली है. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक पांच मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है. इसलिए पंत तमाम सवालों के जवाब खोजते हुए दिल्ली को जीत दिलाना चाहेंगे.
लखनऊ का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास की बात करें तो लखनऊ और दिल्ली के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें तीनों बार लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है तो दिल्ली की टीम अभी तक लखनऊ के सामने आईपीएल की पहली जीत हासिल नहीं कर सकी है. अब पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी.
लखनऊ की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स की Playing XI :- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई हॉप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT