एमएस धोनी की कितनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इससे तो हर कोई वाकिफ है. वो जब भी मैदान पर उतरते है तो पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठता है. हर टीम के फैन उस वक्त एकसाथ हो जाते हैं. आईपीएल 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन को उनका आखिरी आईपीएल माना जा रहा है. ऐसे में इस सीजन उन्हें लेकर फैंस का दीवानगी और ज्यादा है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में इसकी एक झलक भी नजर आई.
ADVERTISEMENT
जब वो बैटिंग के लिए आए तो पूरे स्टेडियम में उनके नाम का शोर मच गया और उनका नाम सुन बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल ने अपने कान बंद कर लिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
रसेल ने बंद किए कान
16.5 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन के स्कोर पर शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी टीम को जीत दिलाने के लिए क्रीज पर आए. धोनी जैसे ही क्रीज पर खड़े हुए. पूरे स्टेडियम में उनका नाम गूंजने लगा. एक सुर में उनका नाम सुनाई दे रहा था. स्टेडियम के गूंजने पर रसेल ने तेज आवाज से खुद को बचाते हुए हाथों से अपने कान बंद कर लिए. रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी की एंट्री के वक्त स्टेडियम का शोर मीटर 125 DB था. बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के भी कहा था कि जब धोनी बैटिंग के लिए आए, उस वक्त जितना शोर हुआ, उन्होंने कभी उतना कभी नहीं सुना था.
ये भी पढ़ें :-