एमएस धोनी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड जीता था. आईपीएल में भी उनकी कप्तानी का दबदबा रहा. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स लीग की सबसे सफल टीम बनी. उन्होंने पांच बार चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाया, मगर अब वो अपने आईपीएल करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक से पहले उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंप दी. धोनी क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान लगाएंगे. जो अभी उनकी पत्नी साक्षी संभालती हैं.
ADVERTISEMENT
धोनी जहां क्रिकेट पर ध्यान लगा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी साक्षी उनके बिजनेस के साम्राज्य को आगे बढ़ा रही हैं. धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड साक्षी की संभाल रही है. वो धोनी एंटरटेनमेंट की सीईओ हैं. इतना ही नहीं रियल एस्टेट फर्म में भी उनकी काफी बड़ी हिस्सेदारी थी.
साक्षी धोनी का बिजनेस
35 साल की साक्षी ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. वो एक बड़े होटल में इंटर्न भी रह चुकी हैं. उसी दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई थी. जिसके बाद 4 जुलाई 2010 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. साक्षी ने माही का हर कदम पर साथ दिया. उनके बिजनेस एम्पायर को खड़ा करने के लिए उन्होंने दिन रात एक कर दी. वो आज उनके बिजनेस को संभालती हैं. पिछले साल धोनी ने तमिल फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था.
इस फिल्म के बनने से लेकर रिलीज और फिर प्रमोशन तक में साक्षी ने खूब पसीना बहाया. वो फुल टाइम प्रोड्यूसर बन गई. वो धोनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. एक रियल एस्टेट फर्म में भी साक्षी धोनी की 25 फीसदी हिस्सेदारी थी. जिसके ब्रांड एंबेसेडर धोनी थे. वो धोनी चैरिटेबल फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं, जो बच्चों के लिए काम करती हैं.
साक्षी धोनी की नेटवर्थ
एमएस धोनी की जहां नेटवर्थ हजार करोड़ से ज्यादा है. वहीं साक्षी धोनी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आसपास है. दोनों का रांची में एक फार्म हाउस है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के करीब है. वहीं देहरादून में भी कपल का 17.8 करोड़ का घर है.
ये भी पढ़ें
बाबर आजम को कप्तानी, शाहीन अफरीदी की नाराजगी, वसीम-आमिर के यूटर्न से उथलपुथल, जानिए पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान क्रिकेट में क्या-क्या हुआ
IPL 2024 - मयंक यादव ने डेब्यू पर IPL इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाजों में बनाई अपनी जगह, डेल स्टेन-कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा
ADVERTISEMENT