IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: रियान पराग के पास टॉप 3 में शामिल होने का बेहतरीन मौका, बुमराह ने हर्षल को फिर छोड़ा पीछे

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं. जबकि पर्पल कैप में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान कवर ड्राइव खेलते रियान पराग

मैच के दौरान कवर ड्राइव खेलते रियान पराग

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: रियान पराग की नजरें टॉप 3 पर

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा बरकरार

आईपीएल 2024 में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ऑरेंज और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है. ऑरेंज कैप पर आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और पर्पल कैप पर मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कब्जा बरकरार है.

 

रियान पराग की नजरें होंगी ऑरेंज कैप की टॉप 3 पर

 

पोजिशनबल्लेबाजटीममैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
1विराट कोहलीRCB1154267.75148.08
2ऋतुराज गायकवाड़CSK1154160.11147.01
3सुनील नरेनKKR1146141.91183.66
4ट्रेविस हेडSRH1144444.4189.74
5केएल राहुलLSG1143139.18141.31

 

ऑरेंज कैप की सूची मंगलवार को रियान पराग की नजरें टॉप 3 पर होगी. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 56वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आठवें नंबर पर 9 पारी में 409 रन बनाने वाले रियान पराग चाहेंगे कि वो मंगलवार के मैच में अच्छा प्रदर्शन के साथ टॉप 3 में अपनी जगह बनाएं. इसके साथ ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 9वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 11 इनिंग में 409 रन बनाए हैं.

 

विराट कोहली इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. इस बेंगलुरु के खिलाड़ी ने 11 इनिंग में 148 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. दूसरे पर 11 इनिंग में 147 स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाएं चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का है. तीसरे पर 183 की स्ट्राइक रेट से 461 रनों के साथ कोलकत्ता के स्पिनर सुनील नरेन हैं. चौथे नंबर पर 190 की स्ट्राइक रेट के साथ 444 रन बनाने वाले हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. पांचवें पर 141 स्ट्राइक रेट से 431 रन बना चुके लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं.

 

पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा बरकरार

 

पोजिशनगेंदबाजटीमविकेटमैचरनऔसतइकॉनमी
1Jasprit BumrahMI181229716.56.2
2Harshal PatelPBKS171136221.299.78
3Varun ChakravarthyKKR161135021.878.75
4T NatarajanSRH15931821.29
5Arshdeep SinghPBKS151139626.410.06

 

आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. इस मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने 12 पारी में 6.2 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब के हर्षल पटेल है जो बुमराह से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. उन्होंने 11 पारी में 17 विकेट लिए हैं. तीसरे पर 11 पारी में 16 विकेट लेने वाले कोलकत्ता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं. 15-15 विकेट के साथ हैदराबाद के टी नटराजन और पंजाब के अर्शदीप सिंह चौथे और पांचवे नंबर पर हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

Wife-Eye: सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी देती हैं कोचिंग, NGO में कर चुकी हैं काम, मुंबई में इस बिजनेस से करती हैं कमाई

IPL 2024: कोलकाता नहीं पहुंच पाए KKR के खिलाड़ी, फ्लाइट की दिक्कत के चलते इस शहर में बितानी पड़ी रात

MI vs SRH: 'अगर आउट हो गया तो बाहर निकाल देना', सूर्यकुमार यादव का खुलासा, शतक जड़ने के बाद बताया कोच को दिया था खास मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share