IPL 2024 Purple and Orange Cap : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के पीछे पड़े संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह ने इस धुरंधर से छीनी पर्पल कैप

IPL 2024 Purple and Orange Cap : आईपीएल 2024 सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को टक्कर देने जहां संजू सैमसन आगे आए. वहीं पर्पल कैप पर बुमराह ने जमाया कब्ज़ा.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 के एक मैच में ऑरेंज कैप पहनकर बल्लेबाजी करते विराट कोहली और लखनऊ के सामने जीत के बाद

आईपीएल 2024 के एक मैच में ऑरेंज कैप पहनकर बल्लेबाजी करते विराट कोहली और लखनऊ के सामने जीत के बाद संजू सैमसन

Story Highlights:

IPL 2024 Purple and Orange Cap : ऑरेंज कैप में विराट कोहली के पीछे आए संजू सैमसनIPL 2024 Purple and Orange Cap : जसप्रीत बुमराह ने हासिल की पर्पल कैप

IPL 2024 Purple and Orange Cap : आईपीएल 2024 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. उसके अंत में दी जाने वाली ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रनों के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप पर जहां विराट कोहली ने कब्जा जमा रखा है. वहीं उनके पीछे अब राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन पड़ गए हैं और वह कोहली के काफी करीब आ गए हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल से पर्पल कैप छीन ली है.


कोहली के पीछे आ गए संजू सैमसन 


ऑरेंज कैप रेस की बात करें तो आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक 9 मैचों में 61.43 की दमदार औसत के साथ 430 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 गेंदों में 71 रन की मैच विनिंग पारी खेलने वाले संजू सैमसन अब कोहली के पीछे पड़ गए और दूसरे स्थान पर आ गए हैं. संजू सैमसन के नाम 9 मैचों में 77 की दमदार औसत के साथ अब 385 रन हो चुके हैं. जबकि तीसरे स्थान और राजस्थान के सामने 76 रन बनाने के साथ केएल राहुल आ गए हैं.

 

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार टॉप-5 बल्लेबाज :- 

बल्लेबाजटीममैचरन
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु430
संजू सैमसन राजस्थान 9385
केएल राहुल लखनऊ 9378
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स 10371
सुनील नरेनकेकेआर 357 

 

 

 

बुमराह के नाम हुई पर्पल कैप 


वहीं पर्पल कैप की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक विकेट हासिल किया. उन्होंने पंजाब किंग्स के धाकड़ गेंदबाज हर्षप पटेल से पर्पल कैप छीन ली. बुमराह और हर्षल पटेल दोनों के नाम 9-9 मैचों में बराबर 14-14 विकेट हैं. लेकिन हर्षल पटेल के 23.28 के औसत से बुमराह का 17 का औसत बेहतरीन होने के चलते उनके पास पर्पल कैप चली गई है. इस लिस्ट में बुमराह और हर्षल के बाद युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार भी शामिल हैं. 

 

पर्पल कैप के लिए दावेदार टॉप-5 गेंदबाज :- 

गेंदबाजटीममैचविकेट
जसप्रीत बुमराह   मुंबई इंडियंस14
हर्षल पटेलपंजाब किंग्स14
युजवेंद्र चहल राजस्‍थान रॉयल्‍स13
मुकेश कुमारदिल्ली कैपिटल्स 13 
कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स 712

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Points Table : प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली से हारने वाली मुंबई पर बाहर होने का मंडराया खतरा, जानें अंकतालिका का हाल

इशान किशन को BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - अगर उसे ये सजा नहीं मिलती तो…

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share