IPL 2024 Points Table Update: केएल राहुल ने उड़ा दी हार्दिक पंड्या की नींद, LSG की जीत से MI को तगड़ा नुकसान

IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर पहुंच गई है. 

Profile

किरण सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर पहुंची

लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर पहुंची

Highlights:

IPL 2024 Points Table Update: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5वें स्‍थान पर पहुंची

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्‍थान पर पहुंची

IPL 2024 Points Table Update: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्‍स को 21 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. केएल राहुल की लखनऊ ने पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पंड्या को भी तगड़ा झटका दे दिया है. लखनऊ की जीत के बाद पंड्या की मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में धड़ाम से गिर गई. लखनऊ की टीम पंजाब पर शानदार जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें स्‍थान से सीधे पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है.

 

लखनऊ की दो मैचों में ये पहली जीत है. वहीं ये मुकाबला गंवाने वाली शिखर धवन की पंजाब पांचवें से छठे स्‍थान पर फिसल गई. रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम भी एक-एक स्‍थान फिसलकर 7वें, 8वें और 9वें स्‍थान पर आ गई.

 

मुंबई इंडियंस को तगड़ा नुकसान

 

लखनऊ की जीत से मुंबई को तगड़ा नुकसान हुआ. लखनऊ और पंजाब की टक्‍कर से पहले मुंबई 9वें स्‍थान पर थी, जबकि लखनऊ सबसे आखिरी स्‍थान पर थी, मगर मैच खत्‍म होते ही हार्दिक पंड्या की मुंबई और पांच बार की चैंपियन सबसे नीचे यानी 10वें स्‍थान पर पहुंच गई. मुंबई की टीम आईपीएल के इस सीजन में अभी तक खाता नहीं खोल पाई. उसने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. गुजरात टाइटंस ने 6 रन और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराया था. 

 

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल का हाल (IPL 2024 Points Table) :- 

 

 

स्थान टीम मैच जीत हार 

 

अंक 

नेट रन रेट 
1चेन्नई सुपर किंग्स 2204+1.979
2केकेआर 2204+1.047
3राजस्थान रॉयल्स 2204+0.800
4सनराइजर्स हैदराबाद 2112+0.675
  5लखनऊ सुपर जायंट्स2112  0.025
6पंजाब किंग्स 3122-0.337
7आरसीबी 3122-0.711
8गुजरात 2112-1.425
9दिल्ली कैपिटल्स 2020-0.528
10मुंबई इंडियंस 2020-0.925

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Fastest balls: मयंक यादव का डेब्‍यू मैच में तूफान, 155.8kph की रफ्तार के साथ टॉप पर पहुंचे, इतिहास में भी नाम दर्ज

LSG vs PBKS, Mayank Yadav : मयंक यादव ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए कैसे लखनऊ को दिलाई जीत, अब बताया गेम प्लान

LSG vs PBKS : लखनऊ के सामने हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन का दर्द आया बाहर, बताया किस खिलाड़ी से टीम को हुआ भारी नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share