IPL 2024: रवींद्र जडेजा का निकनेम हुआ वेरीफाई, प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद की थी शिकायत, जानें CSK के स्‍टार ऑलराउंडर का नया नाम

Ravindra Jadeja nickname: रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद निकनेम के सवाल पर कहा था कि उनका टाइटल अभी वैरिफाई नहीं हुआ और उन्‍हें भी एक निकनेम की उम्‍मीद है. 

Profile

किरण सिंह

रवींद्र जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ तीन विकेट लिए

रवींद्र जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ तीन विकेट लिए

Highlights:

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट और दो कैच लिए

Ravindra Jadeja nickname: जडेजा को मैच के बाद नया निकनेम मिला

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नया निकनेम वेरिफाई हो गया है. उन्‍होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इसकी शिकायत की थी, जिसके तुरंत बाद सीएसके ने उनके निकनेम को वेरिफाई कर दिया. जडेजा ने आईपीएल के 22वें मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 18 रन पर तीन विकेट लिए और दो कैच लेकर चेन्‍नई की सात विकेट से जीत में बड़ा योगदान दिया. 

 

जडेजा अपने कमाल के प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उनसे उनके निकनेम को लेकर सवाल किया गया, जैसे एमएस धोनी को थाला और सुरेश रैना को चिन्‍ना थाला बुलाया जाता है. इस पर जडेजा ने कहा कि उनका टाइटल अभी तक वेरीफाई नहीं हुआ है और उन्‍हें उम्‍मीद है कि उन्‍हें भी एक निकनेम मिलेगा. 

 

जडेजा का नया निकनेम

इसके कुछ देर बात चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर किया और कहा- 

 

क्रिकेट थालापति के तौर पर वेरीफाई

 

 

 

जीत के बाद जडेजा का बयान

जडेजा को सीएसके ने 'क्रिकेट थलापति' का नाम दिया है. जडेजा ने जीत के बाद अपनी  गेंदबाजी पर कहा- 

 


मेरा टाइटल वेरीफाई नहीं है. उम्‍मीद करता हूं कि वो मुझे एक निकनेम देंगे.  मैं इस ट्रैक पर अपनी गेंदबाजी का हमेशा लुत्‍फ उठाता हूं. मैं थोड़ी ग्रिप की उम्‍मीद कर रहा था. यदि आप सही जगह पर गेंद डालते हैं तो इससे आपको मदद मिलती है. मेहमान टीम को व्‍यवस्थित होने और योजना बनाने में समय लगता है. आपको मुश्किल से 2-3 दिन मिलते हैं. मेहमान टीम के लिए यहां आकर पिच के बारे में जानकर खेलना थोड़ा मुश्किल है. हम अपनी परिस्थिति को बेहतर तरीके से जानते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने लाइव मैच में एमएस धोनी के फैंस को छेड़ा, फिर दो कदम चलकर उलटे पैर भागना पड़ा, देखें दिलचस्‍प Video

IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबसे सामने बंद किए अपने कान, देखें Video

CSK vs KKR : चेन्नई से हार का केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं कोई अफसोस, कहा - अच्छा हुआ कि शुरुआत में ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share