मुंबई इंडियंस की टीम में दरार पड़ चुकी है. टीम को दो ग्रुप्स में बांट दिया गया है. वहीं टीम एक यूनिट की तरह नहीं दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने इन चीजों का खुलासा किया है. मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम के साथ ऐसा तभी से होना शुरू हो गया था जब फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी थी. मुंबई इंडियंस को अगर आईपीएल 2024 के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को अपने सभी बचे 5 मैच जीतने होंगे.
ADVERTISEMENT
टीम के भीतर सबकुछ खराब है
माइकल क्लार्क ने अब कहा है कि मुझे नहीं पता कि टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं. लेकिन फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. हम जो बाहर देख रहे हैं उससे कई ज्यादा चीजें अंदर चल रही हैं. आप एक साथ इतने सारे अच्छे खिलाड़ियों को खराब खेलते हुए नहीं देख सकते हैं.
क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में कहा कि ड्रेसिंग रूम के भीतर अलग अलग ग्रुप्स बंट चुके हैं. ऐसे में टीम के भीतर कुछ बड़ी गड़बड़ी है. सभी एक साथ नहीं है और न ही वो एक टीम के तौर पर खेल रहे हैं. अगर टीम का कोई एक सिंगल खिलाड़ी अच्छा करता है तो टीम आगे बढ़ सकती है. जैसे रोहित शर्मा अगर शतक लगाते हैं. हार्दिक अगर बैट के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं या फिर जसप्रीत बुमराह गेंद से ज्यादा विकेट लेते हैं तो टीम आगे जा सकती है.
क्लार्क ने आगे कहा कि अगर आपको बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो आपको पूरी टीम के तौर पर कमाल करना होगा. आप एक खिलाड़ी के दम पर खिताब नहीं जीत सकते हैं. एक टीम के तौर पर मुंबई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में कुछ बड़ा बदलाव होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये टीम अब जीतेगी.
बता दें कि मुंबई इंडियंस का भविष्य खतरे में है. फ्रेंचाइजी अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर पा रही है. वहीं टीम के भीतर माहौल भी खराब है. अगर टीम को लीग के भीतर वापसी करनी है तो टीम को हर चीज ठीक करनी होगी. मुंबई की टीम को अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 6 हार मिल चुकी है. टीम को अपना अगला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें: