Rohit sharma, IPL 2024: पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कैंप में कदम रख लिया है और कदम रखते ही पूर्व कप्तान ने बल्ले से भी कदर काट दिया. उन्होंने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के कैंप में अपने पहले नेट सेशन में ताबड़तोड़ बैटिंग की एक झलक दिखाई. उन्होंने अपने शॉट्स की वैरायटीज दिखाई. साथ-साथ रोहित ने अपनी फिटनेस भी दिखा दी है.
ADVERTISEMENT
रोहित आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने आईपीएल ऑक्शन से पहले पंड्या को गुजरात से ट्रेड किया था और फिर उन्हें रोहित की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया था. पंड्या कई दिन पहले ही टीम से जुड़ गए थे, मगर रोहित ब्रेक के बाद अब टीम से जुड़े. मुंबई इंडियंस के साथ इस सीजन के अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में रोहित ने दिखा दिया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं. फ्रेंचाइजी ने उनकी प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
रोहित थे पीठ दर्द से परेशान
दरअसल इससे पहले रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बिजी थे. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन वो पीठ में अकड़न के कारण मैदान पर नहीं उतरे, मगर पहले ट्रेनिंग सेशन में रोहित पूरी तरह से फिट नजर आए. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता, मगर 22 मार्च से होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन में पंड्या पर फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी.
गुजरात के खिलाफ मुंबई का पहला मैच
पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी, मगर इसके बाद वो दो सीजन के लिए नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में चले गए थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को डेब्यू सीजन में चैंपियन बना दिया था. जबकि अगले सीजन फाइनल तक पहुंचाया था. मुंबई इस सीजन अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स छोड़ने पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- मैंने KKR को..