शुभमन गिल ने अपनी कमाल की रणनीति के दम पर गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से शानदार जीत दिला दी. आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान ने 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. हालांकि एक समय गुजरात के लिए जीत नामुमकिन नजर आ रही थी, मगर फिर गिल के दिमाग और राशिद खान के कमाल ने टीम को जीत दिला दी. जीत के बाद गुजरात के कप्तान ने बताया कि जब मुकाबला मुश्किल होता नजर आ रहा था, उसके बाद उनकी गणित ने टीम को कैसे जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
17 ओवर तक गुजरात ने 5 विकेट पर 155 रन बना लिए थे. आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 42 रन की जरूरत थी, मगर गिल ने 42 की बजाय 45 रन का टारगेट सेट किया हुआ था, जिससे मुश्किल मुकाबले को अपने नाम किया जा सके और आखिर में वैसा ही हुआ. गिल ने तीन ओवर में जो 45 रन का टारगेट सेट किया था, उसके दम पर ही गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बना लिए. गिल ने मैच के बाद बताया-
हम तीन ओवर में 45 रन का टारगेट लेकर चल रहे थे, जो काफी हद तक हासिल करने लायक था और यही माइंडसेट था. गणित देखाी जाए तो दोनों बल्लेबाजों के पास 9 गेंदों में 22 या फिर उससे ज्यादा रन का टारगेट था और यदि कोई बल्लेबाज इससे भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाजी करता तो 2 से 3 गेंद पहले ही जीत मिल जाती.
गिल ने की राशिद की तारीफ
गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर कहा-
यदि आपके पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज है तो इससे फर्क पड़ता है, मगर ये सिर्फ आसान और सरल बनाने की मानसिकता है. मुझे मैच फिनिश करना अच्छा लगता, लेकिन जिस तरह से राशिद खान और राहुल तेवतिया ने खेल खत्म किया उससे बहुत खुश हूं. राशिद बहुत शानदार खिलाड़ी हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप हमेशा अपनी टीम में चाहते हैं.
राशिद बने गुजरात की जीत के असली हीरो
राशिद खान और तेवतिया ने मिलकर गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई. इन दोनों के दम पर भी गुजरात ने टारगेट हासिल किया. 18वें ओवर तक गुजरात ने 6 विकेट पर 162 रन बना लिए थे, जिसके बाद जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 35 रन की जरूरत थी. आखिरी दो ओवर में तो दोनों ने तबाही मचा दी. राशिद के बल्ले से जीत का चौका निकला. राशिद ने 11 गेंदों पर नॉटआउट 24 रन ठोके, जबकि तेवतिया ने 11 गेंदों पर 22 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा