IPL 2024: शुभमन गिल के तूफान के आगे विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, 24 साल की उम्र में रच दिया इतिहास

Shubman Gill, IPL 2024: शुभमन गिल ने नाम 3000 आईपीएल रन पूरे हो गए हैं और इसी के साथ उन्‍होंने विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

शुभमन गिल ने राजस्‍थान के खिलाफ 72 रन बनाए

शुभमन गिल ने राजस्‍थान के खिलाफ 72 रन बनाए

Story Highlights:

IPL 2024: शुभमन गिल ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 72 रन बनाए

IPL 2024: शुभमन गिल के नाम 3000 आईपीएल रन पूरे

शुभमन गिल ने अपनी अगुआई में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिला दी. गुजरात की इस जीत में गिल ने 72 रन की पारी खेली. उन्‍होंने 44 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के लगाए. इसी के साथ गिल ने विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड को भी ध्‍वस्‍त कर दिया. उन्‍होंने अपनी शानदार पारी के दम पर एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है.


शुभमन गिल के नाम आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए हैं और 3 हजार रन पूरे करते ही उन्‍होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया. उन्‍होंने अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज करा लिया है. गिल आईपीएल में 3 हजार रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं.


विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा

गिल ने 24 साल 215 दिन की उम्र में 3000 आईपीएल रन पूरे किए. वो सबसे कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्‍होंने 26 साल 186 दिन की उम्र में आईपीएल में अपने 3 हजार रन पूरे किए थे. 

 

खास क्‍लब में सैमसन और रोहित भी

कम उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में तीसरा नाम राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन का है. उन्‍होंने 26 साल 320 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. जबकि दिग्‍गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने 27 साल 161 दिन और रोहित शर्मा ने 27 साल 343 दिन की उम्र में 3000 आईपीएल रन पूरे किए थे.  

 

गेल के क्‍लब में गिल की एंट्री

शुभमन गिल क्रिस गेल, केएल राहुल, जॉस बटलर के बाद सबसे कम पारियों में 3000 रन आईपीएल रन पूरे करने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैं. वो 94 पारियों में यहां तक पहुंचे. जबकि गेल 75, राहुल 80 और बटलर 85 पारियों में 3000 रन तक पहुंचे थे. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 45 रन का टारगेट, बल्‍लेबाजों के पास 9 गेंद, शुभमन गिल की गणित ने गुजरात टाइटंस को कैसे दिलाई आखिरी गेंद पर जीत?

बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्‍थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा

IPL 2024: शुभमन गिल का फिर दिखा रौद्र रूप, लगातार दूसरे मैच में अंपायर से पंगा, इस वजह से भड़के गुजरात टाइटंस के कप्‍तान, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share