आईपीएल 2024 रोमांचक मोड़ पर आ चुका है, कोलकाता-राजस्थान टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और बाकी दो टीमों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. गुरुवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा. अगर वो ये मुकाबला जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. वहीं गुजरात टाइटंस इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और गुरुवार को लीग का अपना आखिरी मैच खेलेगी. गुजरात हैदराबाद पर अपने 2023 से चलते आ रहे जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.
आईपीएल 2024 सीजन के पॉइंट्स टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद 12 में 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. गुरुवार को मैच जीतकर हैदराबाद टॉप 3 में जगह बनाना चाहेगी. इसके साथ ही गुजरात ने इस सीजन 13 में 5 मुकाबले जीतकर 11 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. गुजरात अपना आखिरी मुकाबला औपचारिकता पूरी करने के लिए खेलेगी.
ADVERTISEMENT
SRH vs GT का हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच (2022-24) हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों ने कुल 4 मैच खेले हैं. इसमें गुजरात का हैदराबाद पर एकतरफा दबाव है. गुजरात ने 4 मुकाबलों में 3 मैच जीते है और हैदराबाद सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. हालांकि, इस दबाव को जारी रख पाना गुजरात के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. ये मुकाबला हैदरबाद के घर में खेला जाएगा, जहां मेजबान का पलड़ा भारी है. इस सीजन हैदराबाद ने अपने घर पर 5 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत हासिल की है और सिर्फ एक में हार मिली है.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर, बी आर शरत.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मैच के हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मैच 16 मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें