MS Dhoni on bike: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ मिली हार बाद अपने घर रांची पहुंच चुके हैं. धोनी अचानक रांची क्यों गए इसके पीछे की कहानी अब सामने आ चुकी है. धोनी रांची पहुंचते ही अपने पहले प्यार से मिले जो उनकी बाइक्स हैं. धोनी को रांची की सड़कों पर यामाहा आरडी 350 चलाते हुए देखा गया.
ADVERTISEMENT
धोनी ने दौड़ाई बाइक
पूर्व भारतीय कप्तान का वीडियो एक फैन ने बनाया जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है. धोनी को इस वीडियो में अपने घर के भीतर एंट्री करते हुए देखा गया. बता दें कि धोनी अपने परिवार के साथ 19 मई को ही बेंगलुरु से रांची आ गए थे. एयरपोर्ट पर वो SUV में बैठे और सीधे घर चले गए. एमएस धोनी का स्वागत करने के लिए कई फैंस एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे.
19 मई को पहुंचे थे रांची
एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने भी इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी जिसमें उन्हें रांची के घर के भीतर जाते हुए देखा गया था. इस दौरान उनकी बेटी जीवा भी उनके साथ थीं. बता दें कि धोनी का बाइक से प्रेम काफी पुराना है. धोनी जब भी क्रिकेट से दूर रहते हैं तो उन्हें अक्सर रांची की सड़कों पर बाइक चलाते हुए देखा जाता है. एक वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को धोनी के गराज में देखा गया था. इस दौरान माही की बाइक्स कलेक्शन देख सभी चौंक गए थे.
बता दें कि धोनी ने जैसे ही बेंगलुरु के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला. सभी ये कहने लगे कि माही इसके बाद रिटायर हो जाएंगे. चेन्नई की टीम 219 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी टीम को क्वालीफाई करने के लिए 201 रन बनाने थे. लेकिन 5 बार की चैंपियन टीम 10 रन से चूक गई और 27 रन से मुकाबला हार गई. धोनी उस वक्त स्ट्राइक पर थे जब चेन्नई को 17 रन की जरूरत थी. दिग्गज ने पहली गेंद पर 110 मीटर का छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर आउट हो गए. धोनी के आउट होते ही चेन्नई की टीम मैच हार गई.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT