IPL 2024: आरसीबी ने जिस तेज गेंदबाज पर खर्च किए थे दो करोड़, KKR के खिलाफ मैच से पहले उसने ही उड़ा दी धज्जियां, बोला- डगआउट में बैठाने के लिए पैसे...

KKR vs RCB, IPL 2024: वरुण आरोन का कहना है कि आरसीबी के बाकी प्‍लेयर्स को विराट कोहली पर निर्भरता को कम करना चाहिए. अब समय आ गया है कि घरेलू प्‍लेयर्स जिम्‍मेदारी उठाएं 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं

विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं

Highlights:

IPL 2024: आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज का कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान

IPL 2024: वरुण आरोन का कहना है कि घरेलू प्‍लेयर्स को जिम्‍मेदारी उठानी चाहिए

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में आमने- सामने है. इस मैच से पहले आरसीबी के उस गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया, जिस  पर फ्रेंचाइजी ने कभी दो करोड़ रुपये खर्च किए थे. कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का कहा कि अब समय आ गया है जब आरसीबी के लिए भारत के घरेलू खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएं और विराट कोहली पर निर्भरता को कम करें.

 

आरसीबी के लिए इस सीजन सिर्फ कोहली का ही बल्‍ला चल रहा है. वो अकेले ही आरसीबी को संभाले हुए हैं. उन्‍होंने इस सीजन सात पारियों में 361 रन बना लिए हैं. वो ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं. कोहली का स्ट्राइक रेट 147.34 का है. नॉटआउट 113 रन की पारी अभी तक उनकी इस सीजन की सबसे बेस्‍ट पारी रही.

 

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज आरोन ने कहा- 


यह सिर्फ ऐसा है कि आरसीबी लय हासिल नहीं कर पा रही, घरेलू खिलाड़ी जिम्मेदारी नहीं उठा रहे हैं.

 

कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते 

इस साल के शुरुआत में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 34 साल के आरोन ने कहा- 

 

अगर आपको पॉइंट टेबल में टॉप पर आना है या फिर टेबल में बीच में पहुंचना है तो आपके पास ऐसे घरेलू खिलाड़ी होने चाहिए जो दमदार प्रदर्शन करें,क्योंकि आप हमेशा विराट कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते.

 

उनका कहना है कि बाकी प्‍लेयर्स को भी जिम्मेदारी उठानी होगी. डग आउट में बैठाने के लिए ही प्‍लेयर्स पर इतनी ज्‍यादा राशि खर्च नहीं कर सकते. आरसीबी ने आरोन को 2014 में दो करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर 2016 की नीलामी में उन्हें रिटेन किया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs RCB : कोलकाता के मैदान में विराट कोहली वाली RCB ने क्यों पहनी कचरे से बनी ग्रीन जर्सी, जानिए कबसे हुई शुरुआत और क्या है वजह ?

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट ने की टीम इंडिया की कॉपी, अवॉर्ड देने के लिए नहीं था कुछ तो खिलाड़ी को पकड़ा दिया ये, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

SRH vs DC: 'बल्लेबाजी से आपको स्पॉन्सर मिलते हैं लेकिन गेंदबाजी से आप चैंपियन बनते हैं', जानें SRH के सीनियर गेंदबाज ने मैच के बाद किसपर कसा तंज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share