आईपीएल के लंबे इतिहास में प्लेयर्स की अति आक्रमकता के चलते हुए बवाल दर्ज है. अधिकांश टीम में किसी ना किसी खिलाड़ी के किस्से मशहूर हैं, मगर मुंबई इंडियंस के पास जो खिलाड़ी है, उसके नाम मैदान पर बल्ले से बनाए रिकॉर्ड के साथ ही बवाल काटने के भी किस्से दर्ज है. बवाल काटने के किस्सों ने मुंबई इंडियंस के कायरन पोलार्ड को बैड बॉयज की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पोलार्ड जब मैदान पर आते हैं, तूफान मचाते हैं, मगर कई बार उनकी हरकतों के मैच में बवंडर ला दिया, जिस वजह से उन्हें सजा भी मिली है. बात आईपीएल 2013 की है. पोलार्ड का राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन से बवाल हो गया. बीच मैदान पर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो गई. इस बवाल में सबसे बड़ा रोल पोलार्ड का ही था. उन्होंने बैटिंग के लिए मैदान पर वॉटसन की नकल की थी, जिससे बवाल मच गया था.
पोलार्ड और स्टार्क के बीच घमासान
आईपीएल 2014 में कायरन पोलार्ड ने जो किया, उसके चलते तो उन्हें सजा भी मिली थी. उस बवाल ने उनकी इमेज को भी काफी नुकसान पहुंचाया था. उस सीजन पोलार्ड और आरसीबी के मिचेल स्टार्क भिड़ गए थे. दरअसल 17वें ओवर में स्टार्क ने पोलार्ड को बाउंसर फेंकी. जिस पर वो चकमा खा गए.
इसके बाद स्टार्क ने उन पर तंज कसा. जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाए. फिर जब स्टार्क अटैक पर आए तो पोलार्ड क्रीज से हट गए. इसके बावजूद स्टार्क ने गेंद फेंकी. इससे नाराज पोलार्ड ने स्टार्क की तरफ अपना फेंका. बस फिर क्या था, बात बिगड़ गई. देखते ही देखते मैदान अखाड़ा बनता नजर आने लगा. दोनों प्लेयर्स भिड़ गए. इस विवाद के चलते पोलार्ड पर 75 फीसदी और स्टार्क पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा था.
मुंह पर टेप लगाकर मैदान पर आए
आईपीएल 2015 में पोलार्ड अंपायर के फैसले के विरोध में मुंह पर टेप लगाकर मैदान पर उतरे थे. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जब पोलार्ड क्रिस गेल को बार- बार स्लेज कर रहे थे तो अंपायर ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहा. इससे पोलार्ड नाराज हो गए और उनका विरोध करने के लिए मुंह पर टेप लगा लिया था. पोलार्ड की टेप लगाई फोटो काफी वायरल हुई थी.
कायरन पोलार्ड का आईपीएल करियर
2010 से 2022 के बीच पोलार्ड ने 189 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 3412 रन बनाए. पोलार्ड के नाम आईपीएल में 16 फिफ्टी शामिल है. उनके नाम 69 विकेट भी है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT