आईपीएल एक ऐसा ब्रैंड बन चुका है जिसकी दुनिया में एक अलग पहचान है. ये लीग दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर लीग है. ये लीग कई क्रिकेटरों को अब तक करोड़ों रुपए की कमाई करवा चुकी है. लीग का सबसे अहम हिस्सा है ब्रॉडकास्टिंग राइट्स जिससे बीसीसीआई करोड़ों रुपए की कमाई करती है. साल 2008 में इस ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की कीमत 8200 करोड़ रुपए थी लेकिन अब ये 48000 करोड़ से भी पार जा चुकी है. 16 सालों के इतिहास में कुल 3 बार राइट्स को लेकर कंपनियां बदली हैं और साल दर साल इस कीमत और बढ़ती चली गई है. ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के अलावा खिलाड़ियों की भी कीमत बढ़ी है. साल 2008 में सबसे महंगे खिलाड़ी एमएस धोनी थे जिनकी कीमत 9.5 करोड़ रुपए थी. वहीं साल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. ऐसे में साल 2008, 2018 और 2023 में किन कंपनियों ने हासिल किए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, किनके बीच हुई टक्कर और बीसीसीआई ने कितने करोड़ की कमाई की. चलिए जानते हैं सबकुछ.
ADVERTISEMENT
2008- 2017: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क
साल 2008 से लेकर 2017 तक ब्रॉडकास्ट राइट्स सोनी पिक्चर्स और वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप को पार्टनरशिप के तहत दिए गए. ये 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट था जिसकी कुल कीमत 8200 करोड़ रुपए थी. सोनी को यहां डोमेस्टिक राइट्स जबकि वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप को इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन मिले थे. साल 2016 सीजन तक सोनी मैक्स, सोनी सिक्स, सोनी ईएसपीएन ने आईपीएल डोमेस्टिक ब्रॉडकास्टर्स की जिम्मेदारी संभाली. वहीं मैक्स और सिक्स ने हिंदी में कमेंट्री की. जबकि सोनी ईएसपीएन ने अंग्रेज फैंस का मनोरंजन किया. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सोनी मैक्स सबसे ज्यादा देखा जाने वाले देश का टीवी चैनल बना.
2018-2022- स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार
4 सितंबर 2017 को यह घोषणा की गई कि आईपीएल के करेंट डिजिटल राइट्स होल्डर स्टार इंडिया ने 2018 में शुरू होने वाले पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत आईपीएल के ग्लोबल मीडिया राइट्स हासिल कर लिए हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 16347 करोड़ रुपए थी और पिछले डील के मुकाबले 158 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. ये क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगी ब्रॉडकास्ट राइट्स थे. इसमें डोमेस्टिक, डिजिटल और इंटरनेशनल राइट्स शामिल थे. स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार को टक्कर देने के लिए फेसबुक और सोनी ने भी जोर लगाया था. लेकिन दोनों को स्टार ने पीछे छोड़ दिया.
स्टार स्पोर्ट्स ने टेलीविजन पर मैचों का प्रसारण किया और हॉटस्टार ने मोबाइल फोन पर फैंस के लिए मैचों को स्ट्रीम किया. सितंबर 2018 में, स्टार और मोबाइल वाहक जियो ने पांच साल के लिए करार किया जिसमें ये कहा गया कि सभी डोमेस्टिक क्रिकेट के मैच हॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे. वहीं जियो प्राइम मोबाइल सब्सक्राइबर्स इसका मजा जियो टीवी सर्विस पर भी उठा पाएंगे. साल 2019 सीजन के दौरान कई बार हॉटस्टार पर इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग के रिकॉर्ड टूटे. इसका आंकड़ा 10 मिलियन यूजर्स का दर्ज किया गया था. वहीं 2019 फाइनल में ये 18.6 मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया था.
2023- 2017: स्टार स्पोर्टस और जियो सिनेमा
साल 2022 जून में आईपीएल 2023 से लेकर 2027 सीजन तक मीडिया राइट्स का ऐलान किया गया था. नीलामी में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को 4 भागो में बांटा गया था. आईपीएल मीडिया राइट्स की बिक्री से बीसीसीआई को इस दौरान रिकॉर्ड कमाई हुई थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगले पांच साल यानी 2023 से 2027 के आईपीएल मीडिया राइट्स 48390 करोड़ रुपये में बेचे थे. इसके तहत पैकेज ए यानी भारत के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपये में डिज्नी स्टार ने लिए. वहीं पैकेज बी यानी भारत के डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपये में वायकॉम 18 को मिले. इसी तरह पैकेज सी यानी चुनिंदा 18 मैचों के डिजिटल प्रसारण के अधिकार वायकॉम ने 3,258 करोड़ रुपये में लिए. पैकेज डी यानी बाकी देशों के राइट्स वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने 1057 करोड़ रुपये में जीते.
बीसीसीआई को 2023-2027 तक पांच साल में 410 मैच कराने पर आईपीएल में हरेक मैच के लिए मीडिया राइट्स से 118 करोड़ रुपये मिलेंगे. बीसीसीआई की योजना है कि 2026 और 2017 के आईपीएल सीजन में मैचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. अभी एक आईपीएल सीजन में 10 टीमों के साथ 74 मैच कराए जा रहे हैं. 2026 और 2027 में यह संख्या हर सीजन में 84 और 94 मैच कराने की है.
पैकेज A- भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स इसमें शामिल हैं. इसे डिज्नी स्टार ने लिया है. उसने पांच साल के लिए 23575 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. स्टार इंडिया एक मैच के लिए 57.5 करोड़ रुपये देंगे. इसका मतलब है कि भारत में टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर दिखेंगे.
पैकेज B- इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स मिले हैं. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाली वायकॉम18 ने हासिल किए हैं. उसने 20,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई. एक मैच के लिए 50 करोड़ रुपये. भारत में ऑनलाइन मैच देखने हैं तो वूट सेलेक्ट पर देखे जाएंगे. वैसे कहा जा रहा है कि वायकॉम18 ग्रुप नई ऐप लॉन्च करने जा रहा है.
पैकेज C- इसमें डिजिटल के लिए हर सीजन में चुनिंदा 18 मैच शामिल होंगे. इन राइट्स को भी वायकॉम ने लिया है. उसने इसके लिए 3,258 करोड़ रुपये की बोली लगाई. एक मैच के लिए 33.24 करोड़ रुपये. इस पैकेज में ओपनिंग मैच, वीकेंड मैच, प्लेऑफ और फाइनल मैच शामिल रहेंगे. यह मैच भी वूट सेलेक्ट पर देखे जाएंगे.
पैकेज D- इसमें विदेशी मार्केट के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स शामिल हैं. विदेशी मार्केट से मतलब है भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर. इसके राइट्स वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने लिए हैं. इसके लिए कुल बोली 1,057 रुपये की लगी है. एक मैच के करीब 2.6 करोड़ प्रति मैच. ग्रुप डी में वायकॉम18 ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन के प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं. वहीं टाइम्स इंटरनेट ने मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और अमेरिका के राइट्स लिए हैं.
ये भी पढे़ं
IPL 2024: 'वो तो समय बताएगा', क्या रोहित को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं? भारतीय क्रिकेटर ने खोले राज
IPL 2024: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में मिलेगी हार, ये तीन कारण दे रहे हैं गवाही
टीम इंडिया के कोच बनोगे? पहली बार IPL कोचिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- राहुल द्रविड़ को लगता होगा...