कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर में आमने सामने है. कोलकाता लीग स्टेज में टॉप पर और हैदराबाद दूसरे स्थान रहकर प्लेऑफ में पहुंची. दोनों के बीच अहमदाबाद में फाइनल के लिए जंग है और इस जंग की शुरुआत टॉस से हो गई. टॉस हैदराबाद ने जीता और कप्तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग चुनी. हैदराबाद और कोलकाता ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतने के बाद कमिंस ने कहा-
हमने पिछले कुछ सालों फाइनल नहीं खेला है, इसीलिए प्लेयर्स काफी उत्साहित हैं.
वहीं कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा-
हमें पहले गेंदबाजी ही करनी थी. हम आज में रहने की कोशिश कर रहे हैं और अतीत में हमनें क्या किया, उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स Playing XI: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा
कोलकाता इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफॉर्ड
SRH की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर्स: सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयवदेव उनादकट
KKR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा. कोलकाता ने 26 में से 17 मैच जीते तो हैदराबाद ने नौ में जीत दर्ज की. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने सामने हुई. इससे पहले 23 मार्च को दोनों के बीच कोलकाता में मुकाबला खेला गया था, जहां मेजबान ने चार रन के अंतर से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT