हैदराबाद ने धोया तो लखनऊ के मालिक ने कोच लैंगर की लगाई क्लास, माहौल बिगड़ता देख राहुल चुपके से खिसके, देखिए Video

IPL 2024, SRH vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को हैदराबाद के सामने बुरी तरह 10 विकेट से हार मिली तो टीम के मालिक ने लगाई क्लास.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

हैदराबाद से हार के बाद लखनऊ की टीम के संजीव गोयनका और केएल राहुल व जस्टिन लैंगर

हैदराबाद से हार के बाद लखनऊ की टीम के संजीव गोयनका और केएल राहुल व जस्टिन लैंगर

Story Highlights:

IPL 2024, SRH vs LSG : लखनऊ की हार पर बिफरे टीम के मालिक

IPL 2024, SRH vs LSG : लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर को जमकर सुनाया

SRH vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को हैदराबाद के सामने बुरी तरह 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका काफी नाराज नजर आए और वह टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर से काफी कुछ कहते नजर आए. इस दौरान टीम के कप्तान केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


लखनऊ के मालिक गुस्से में नजर आए 


दरअसल, हैदेराबाद के सामने लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए थे. लेकिन उसी पिच पर हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर ट्रेविस हेड ने बल्ले से कहर बरपा डाला. जिससे हैदराबाद टीम ने 10 ओवर पहले ही जीत हासिल कर डाली. इस जीत के बाद लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका अपनी नाराजगी हेड कोच जस्टिन लैंगर से जता रहे थे. तभी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल माहौल बिगड़ता देख किनारे से बहस से दूर चले गए. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है.

 

 

लखनऊ के प्लेऑफ़ की राह हुई मुश्किल 


वहीं मैच की बात करें तो 166 रनों के लक्ष्य को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बौना बना डाला. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों के सामने 9.4 ओवेरों में ही 166 रनों का चेज हासिल कर डाला. जिससे हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास में 150 या उससे से अधिक का लक्ष्य 10 ओवर से पहले ही चेज करने वाली पहली टीम बन गई. जबकि हार से लखनऊ की टीम के नाम 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हो गए हैं. ऐसे में उसे बाकी के दो मैच अब हर हाल में प्लेऑफ में जाने के लिए जीतने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर…

IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े
रोहित और कोहली नहीं बल्कि ये विस्फोटक भारतीय तोड़ेगा टेस्ट में 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने खुद बताया नाम और वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share