MI vs KKR: IPL 2024 से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने बयां किया दिल का दर्द, कहा- मुझे लड़ते रहना होगा, चुनौती ये है कि...

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने केकेआर के खिलाफ हार के बाद कहा कि वो कुछ नहीं बोलना चाहते. उन्होंने कहा कि बुरे वक्त के साथ अच्छा वक्त भी आता है. मुझे लड़ना होगा.

Profile

Neeraj Singh

हार के बाद सिर झुका डगआउट में बैठे हार्दिक पंड्या

हार के बाद सिर झुका डगआउट में बैठे हार्दिक पंड्या

Highlights:

Hardik Pandya: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया

Hardik Pandya: हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान बेहद खफा नजर आए

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या थके-हारे नजर आए. हार्दिक पंड्या के लिए साल 2024 सीजन उनके करियर का अब तक का सबसे खराब सीजन साबित हुआ है. खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक तो फेल रहे ही हैं लेकिन एक कप्तान के रूप में भी उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच हुई 83 रन की साझेदारी और अंत में मिचेल स्टार्क के कमाल से केकेआर ने मुंबई में 24 रन से जीत हासिल कर ली.

 

हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंड्या ने कहा कि बैटिंग में हम साझेदारी नहीं बना पाए और हमारे विकेट लगातार गिरते चले गए. टी20 में अगर आप साझेदारी नहीं करोगे तो ये आपको नुकसान पहुंचाएगा.  कई सारे सवाल उठ रहे हैं लेकिन इसका जवाब देने में समय लगेगा. लेकिन फिलहाल के लिए मेरे पास कहने को कुछ नहीं है.

 

मुंबई के कप्तान ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और केकेआर को 170 रन पर रोक दिया. लेकिन ओस के चलते विकेट गिली हो गई थी. पंड्या ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उनकी टीम अच्छा करेगी. पंड्या ने बताया कि उनकी टीम को लड़ना होगा और ये भी बताया कि बुरे दिन के साथ अच्छे दिन भी आते हैं.

 

मुझे लड़ना होगा


पंड्या ने कहा कि हम आगे के मैचों में ये देखेंगे कि हम और कहां बेहतर कर सकते हैं. आपको लगातार लड़ना होता है. मैंने यही खुद से कहा. कभी भी जंग का मैदान मत छोड़ो. बुरे दिन आते हैं लेकिन अच्छे दिन भी आते हैं. चैलेंज है. लेकिन इसी चैलेंज से आप बेहतर भी बनते हैं.

 

बता दें की केकेआर को कम स्कोर पर रोकने में सबसे अहम योगदान जसप्रीत बुमराह का रहा. इस गेंदबाज ने 3.5 ओवरों में 18 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. मुंबई की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 145 रन पर ढेर हो गई. स्टार्क ने 33 रन देकर कुल 4 विकेट लिए और केकेआर को 24 रन से जीत दिला दी. वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले. मुंबई को अपने अगले मुकाबले में लखनऊ से टकराना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs KKR : अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी और स्टार्क के कहर से KKR ने मुंबई को उसके घर में किया ढेर, हार्दिक पंड्या की टीम IPL से हुई बाहर

T20 World Cup 2024 West Indies Squad : रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन 15 धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह

MI vs KKR : रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की Playing XI से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उनके साथ पहली बार हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share