कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर लिया था. लेकिन वे अभी तक की टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. स्टार्क ने इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं और इनमें आठ ओवर डाले हैं जिनमें 100 रन गए हैं लेकिन विकेटों का खाता खाली है. ऐसे में इस बाएं हाथ के पेसर पर दबाव बढ़ गया है. लेकिन केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण ज्यादा चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि कुछ समय की बात है फिर यह खिलाड़ी अपने रंग में होगा.
ADVERTISEMENT
स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वे आठ साल बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. उनके बारे में अरुण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा,
वह शायद दुनिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से हैं और ऐसा खिलाड़ी है जो हालात को समझता है और इनसे अच्छे से ढल जाता है. मुझे लगता है कि आप आने वाले मैचों में उसका अलग वर्जन देखोगे.
'कीमत के बारे में बात नहीं कर रहे'
जब कोलकाता के कोच से पूछा गया कि स्टार्क से किस तरह की बात की जा रही है तो उन्होंने चुटीलेपन से कहा, 'निश्चित रूप से उसकी कीमत के बारे में तो नहीं कर रहे. हम उसकी ताकत के बारे में बात कर रहे. मुझे भरोसा है कि उसे इनके बारे में पता है और कामयाब होने के लिए क्या करना है. जिस तरह का अनुभव वह लाता है और जिन हालात में खेला है उससे कुछ समय की बात है कि स्टार्क अपने रंग में आ जाएगा.'
कोलकाता की लगातार दो जीत
कोलकाता ने इस सीजन शुरुआत अच्छी की है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी मुकाबले में हराया तो आरसीबी को एकतरफा अंदाज में हराया. उसकी स्पिन बॉलिंग और तूफानी बैटिंग के आगे विरोधी टीमें चित्त हो रही हैं. विशाखापतनम में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में धीमा पिच देखने को मिल सकता है. इस बारे में अरुण ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती हालात को समझना और उसके हिसाब से ढलना होगा. टीम सभी तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: क्या युजवेंद्र चहल खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024? राजस्थान रॉयल्स के कोच ने ये क्या कह दिया
IPL 2024: हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे थे संजय मांजरेकर तो वायरल होने लगा जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्वीट, जानें क्या है कनेक्शन
'हार्दिक पंड्या को बलि का बकरा बनाया जा रहा', रवि शास्त्री और अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस पर फोड़ा ठीकरा, जानिए क्या कहा