RCB vs CSK : विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब प्लेऑफ से पहले एक नॉकआउट मुकाबला बन गया है. लीग स्टेज के अंतिम मैच में आरसीबी और चेन्नई में से जो भी टीम दमदार जीत दर्ज करेगी. उसे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिलेगा. 18 मई को होने वाले इस धमाकेदार मुकाबले से पहले अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने आरसीबी को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में कई फैंस का मानना है कि शायद धोनी अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने उतरे. इस को लेकर उथप्पा में जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,
मैं व्यक्तिगत तौरपर से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि ये धोनी का आखिरी मैच होने वाला है. लेकिन क्या वे आरसीबी की पार्टी खराब कर सकते हैं. हां निश्चित तौरपर कर सकते हैं. ऋतुराज अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार नॉकआउट स्टेज तक लेकर जाना चाहेंगे. ये उनके और सीएसके के लिए आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला काम होगा. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है.
धोनी को ड्रामा पसंद है
वहीं धोनी को लेकर हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने भी कहा था कि संन्यास लेने का फैसला वह खुद से ही करेंगे और मुझे नहीं लगता कि धोनी ऐसा कुछ करने जा रहे हैं और वह थोड़ा ड्रामा भी पसंद करते हैं. धोनी सीएसके के लिए अभी कुछ और साल आईपीएल खेल सकते हैं. उनके घुटने में समस्या है इसलिए वह देर से बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन उससे टीम को कोई समस्या नहीं है.
60 गेंद में 136 रन बना चुके हैं धोनी
मालुम हो कि आईपीएल 2023 सीजन के दौरान भी माना जा रहा था कि धोनी संन्यास ले लेंगे. लेकिन अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल खिताब जिताया. इस सीजन की शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थी. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नजर नहीं रहा है. धोनी अभी तक आईपीएल करियर के 263 मैचों में 5218 रन बना चुके हैं. जबकि इस सीजन धोनी अब तक 13 मैचों में 136 रन बना चुके हैं और सिर्फ 60 गेंद ही खेले हैं. इसमें उनके नाम 12 छक्के और 11 चौके दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा - उसे बल्ला घुमाना काफी...
ADVERTISEMENT