IPL 2024: एमएस धोनी इस तारीख को आखिरी बार आईपीएल में करेंगे विराट कोहली का सामना, शेड्यूल से सामने आए बड़े संकेत

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 जीतने के बाद कहा था कि वे फैंस को गिफ्ट देते हुए एक सीजन खेलना चाहेंगे. ऐसे में आईपीएल 2024 के बाद उनके संन्यास की संभावना है.

Profile

Shakti Shekhawat

एमएस धोनी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे.

एमएस धोनी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे.

Highlights:

आईपीएल 2024 एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा.

एमएस धोनी आईपीएल 2024 में एक बार आरसीबी के खिलाफ खेल चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी अपना 17वां आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. आईपीएल 2024 में वे कप्तानी की भूमिका छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. धोनी ने सीजन के आगाज से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान दे दी. माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल है. पिछले साल खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वे एक सीजन और खेलकर फैंस को गिफ्ट देना चाहते हैं. एमएस धोनी 42 साल के हो चुके हैं और कुछ महीनों में 43 के हो जाएंगे. अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है. ऐसे में उनका खेलना बहुत मुश्किल है. इस बीच आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल 25 मार्च को जारी हो गया. इससे यह भी साफ हो गया है कि सीएसके और आरसीबी इस सीजन में लीग स्टेज पर और कब खेलेंगे.

 

आईपीएल 2024 शेड्यूल के मुताबिक, चेन्नई का आखिरी लीग मैच 18 मई को बेंगलुरु में आरसीबी के साथ है. इसका मतलब है कि यह कोहली और धोनी का एक साथ आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. अगर दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचती है तो अलग बात है. ऐसा नहीं होने पर 18 मई फैंस के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. चेन्नई ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से ही अपना अभियान शुरू किया था. 22 मार्च को यह मैच हुआ था जिसमें चेन्नई ने छह विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की थी.

 

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 Schedule

खिलाफजगहतारीख
RCBचेन्नई22 मार्च
GTचेन्नई26 मार्च
DCवाइजैग31 मार्च
SRHहैदराबाद5 अप्रैल
KKRचेन्नई8 अप्रैल
MIमुंबई14 अप्रैल
LSGलखनऊ19 अप्रैल
LSGचेन्नई23 अप्रैल
SRHचेन्नई28 अप्रैल
PBKSचेन्नई1 मई
PBKSधर्मशाला5 मई
GTअहमदाबाद10 मई
RRचेन्नई12 मई
RCBबेंगलुरु18 मई

 

चेन्नई का आखिरी होम मैच कब और किससे

 

सीएसके का घर यानी चेपॉक में आखिरी मुकाबला 12 मई को है जो राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला जाएगा. यह मैच दोपहर में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. वैसे चेन्नई के पास घर में आगे भी खेलने का मौका बन सकता है क्योंकि इस सीजन दूसरा क्वालिफायर और फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेले जाने हैं. सीएसके आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस से ही एक मैच खेलेगी. यह टक्कर 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल

IPL 2024 Full Schedule: मुंबई इंडियंस की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक ही बार होगी टक्कर, जानिए क्यों
IPL 2024 Full Schedule जारी, 8 अप्रैल से आगे के मैचों का ऐलान, 26 मई को आईपीएल फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share