ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें 20.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में लिया गया था जिससे वे इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस का कहना है कि टी20 फॉर्मेट से शारीरिक थकान नहीं होती लेकिन दो महीने तक लगातार सफर करने और अलग-अलग तरह की तैयारी से मानसिक तौर पर असर पड़ता है. कमिंस पहली बार आईपीएल में कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी मे एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी और वर्ल्ड कप 2023 जीता. अब उन पर सनराइजर्स हैदराबाद की कायापलट का मौका है. यह टीम पिछले सीजन अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी.
ADVERTISEMENT
कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मुकाबले को लेकर कहा,
यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें मैंने पहले कभी कप्तानी नहीं की. कल (23 मार्च) को मेरा पहला मैच होगा. थोड़ी सी तैयारी के साथ मैं खेलने को तैयार रहूंगा. इसकी अपनी चुनौतियां हैं. आप छह-सात सप्ताह में 14 मैच खेलते हैं. साथ में फाइनल होता है. मैं बहुत सा टेस्ट क्रिकेट खेलने का आदी हूं इसलिए चार ओवर से शरीर पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता. लेकिन सफर करने, नई टीमों से खेलने की तैयारी से मानसिक तौर पर असर पड़ता है. लेकिन यह नया नहीं है, हमने पहले भी ऐसा किया है इसलिए निश्चित रूप से खेल के दिन सबसे अहम होते हैं और वहीं पर हम ज्यादातर ऊर्जा लगाते हैं. कोई भी टीम एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ सभी 14 मैच नहीं खेलती है.
हैदराबाद की बॉलिंग पर क्या बोले कमिंस
कमिंस के कंधों पर हैदराबाद में कप्तानी के साथ ही बॉलिंग नेतृत्व भी रहेगा. उनका साथ देने के लिए हालांकि भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट जैसे भारतीय बॉलर रहेंगे. कमिंस ने इस बारे में कहा,
हमारे पास टीम में कई सारे अनुभवी गेंदबाज हैं. मैं भुवी के काफी भरोसे रहूंगा. हमारे पास काफी अनुभवी और नौजवान खिलाड़ी हैं. यह टी20 क्रिकेट है जहां पर बड़े शॉट लगते हैं तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है. इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों को नौजवानों की मदद करनी होगी.
स्टार्क का सामना कैसे करेंगे कमिंस
केकेआर और हैदराबाद के मुकाबले से कमिंस और मिचेल स्टार्क की भी टक्कर देखने को मिलेगी. स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिनके लिए कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उनका सामना करने को लेकर कमिंस ने कहा,
उम्मीद है कि मुझे स्टार्क का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह आईपीएल की खूबसूरती है. ये लोग 15 सालों से स्टार्क का सामना कर रहे हैं. मुझे याद नहीं है कि मैं उसके सामने कब खेला हूं. यह रोचक होगा. हम दोनों बॉलर हैं तो ज्यादा सामना नहीं होगा.
ये भी पढ़ें