GT vs RCB: 14 साल और 5157 दिन बाद RCB ने किया ऐसा, इस मामले में दिल्ली और मुंबई इंडियंस की टीमें भी छूट गईं पीछे

GT vs RCB: आरसीबी की टीम ने गुजरात को 9 विकेट और 24 गेंद शेष रहते हरा दिया. आरसीबी ने दूसरी बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य पीछा किया है. इससे पहले टीम ने साल 2010 में ऐसा किया था जो पंजाब के खिलाफ था.

Profile

Neeraj Singh

विल जैक्स के शतक के बाद जश्न मनाते विराट कोहली

विल जैक्स के शतक के बाद जश्न मनाते विराट कोहली

Highlights:

GT vs RCB: गुजरात टाइटंस की टीम को आरसीबी के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी

GT vs RCB: आरसीबी की टीम ने आईपीएल इतिहास में 14 साल बाद 200 से ज्यादा का लक्ष्य पीछा किया है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 में नया इतिहास बना दिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. आरसीबी ने 24 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. विराट कोहली ने फिर अर्धशतक ठोका और अपना मास्टर क्लास दिखाया. विराट ने 44 गेंद पर नाबाद 70 रन ठोके. इसके अलावा उनका भरपूर साथ विल जैक्स ने दिया. विल ने 41 गेंद पर तूफानी शतक ठोक आरसीबी को तेजी से जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान दिया.

 

आरसीबी की टीम को 201 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने 9 विकेट रहते ही जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद टीम को नेट रन रेट में भी फायदा मिला है. लेकिन टीम अभी भी 10वें पायदान पर ही है. हालांकि टीम ने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के साथ 6 पाइंटस की बराबरी कर ली है.

 

 

 

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत


आरसीबी की टीम ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा किया है. इससे पहले टीम ने 14 साल यानी की 5157 दिन पहले किंग्स 11 पंजाब को बेंगुलरु में हराया था और 204 रन का पीछा किया था. आरसीबी की टीम ने 16 मार्च 2010 में ये कमाल किया था.

 

शेष गेंद से जीत हासिल करने के मामले में दिल्ली- मुंबई को छोड़ा पीछे

 

विरोधीस्कोरसाल
किंग्स 11 पंजाब2042010
गुजरात टाइटंस2012024
राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स1922016
सनराइजर्स हैदराबाद1872023
दिल्ली डेयरडेविल्स1872018

 

आरसीबी ने इसके अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. आरसीबी की टीम अब 200 से ज्यादा का लक्ष्य पीछा करने के मामले में सबसे ज्यादा शेष गेंदों के साथ जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. गुजरात के खिलाफ टीम ने 24 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की. वहीं इससे पहले साल 2023 में मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ 21 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी. वहीं दिल्ली कैपिट्लस ने गुजरात लायंस के खिलाफ साल 2017 में 15 गेंद शेष रहते ये कमाल किया था.


बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के नाम ऑरेंज कैप है. विराट ने 10 मैचों में 500 रन बना दिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 71.42 और स्ट्राइक रेट 147. 47 की है. कोहली आईपीएल इतिहास में पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 7 सीजन में 500 रन से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली फिलहाल इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर से ही पीछे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

GT vs RCB: शुभमन गिल ने अपनी ताकत पर ही फोड़ा हार का ठीकरा, RCB से हारने के बाद खूब सुनाई खरी खोटी

41 गेंद पर शतक ठोक RCB को जिताने वाले विल जैक्स के साथ मोहम्मद सिराज ने अच्छा नहीं किया, सबके सामने...

IND W vs BAN W: भारत का बांग्लादेश दौरे पर जीत से आगाज, मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में 45 रन से रौंदा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share