RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने धमाका कर डाला. आरसीबी की टीम ने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के सामने लगातार जीत का सिक्स लगाया. उसके साथ ही आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. ऐसे में टीम के लगातार जीतने और प्लेऑफ में जाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी टीम के उस गेंदबाज को ख़ास तोहफा दिया, जिसका नाम आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात के लिए खेलते हुए एक ओवर में पांच छक्के खाने से बदनाम हुआ था और उसने चेन्नई के सामने बाजी पलट दी.
ADVERTISEMENT
यश दयाल ने कैसे पलटी बाजी ?
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए अंतिम 6 गेंद पर 35 रन जबकि प्लेऑफ में जाने के लिए 17 रन की दरकार थी. ऐसे में आरसीबी के लिए गेंदबाजी करने आए यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगाया. जबकि इसके बाद दयाल ने वापसी की और धोनी को आउट करने के साथ चेन्नई के जीत की उम्मीदों को बिखेर दिया. इतना ही नहीं दयाल ने बाकी चार गेंदों में सिर्फ एक रन दिया और आरसीबी को 27 रन से जीत दिलाकर प्लेऑफ का टिकट दिलाया.
फाफ डुप्लेसी ने क्या दिया तोहफा ?
इस तरह आरसीबी की जीत और उसके प्लेऑफ में जाने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी को 39 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 54 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने कहा,
क्या रात और क्या बेहतरीन माहौल है. घरेलू मैदान में फैंस के सामने जीत से लीग स्टेज की समाप्ति करना काफी शानदार एहसास है. बहुत अधिक बारिश होने से ये पिच रांची में होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन जैसी नजर आई. बल्लेबाजों ने बेहतरीन स्ट्राइक रेट से योगदान दिया और मुझे काफी गर्व है. हम 175 का स्कोर डिफेंड करने के लिए खेल रहे थे न कि 201 या फिर 218. हमने मैच में गेंद बदलने का प्रयास भी किया. लेकिन मैं अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड यश दयाल को समर्पित करना चाहता हूं.
फाफ डुप्लेसी ने आगे कहा,
मैंने यश दयाल से कहा था कि इस विकेट पर धीमी गेंदबाजी करनी होगी और बिल्कुल भी गति नहीं देना है. जिससे सफलता मिली. हमारा पहला लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना था और अब आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 में क्यों नहीं बन सकते IPL 2024 की तरह बड़े स्कोर? शिखर धवन ने बताई वजह