रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में लाजवाब वापसी करते हुए लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर बेंगलुरु ने सभी को चौंकाते हुए चेन्नई को टूर्नामेंट से विदा कर दिया. मैच में मिली शानदार जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ी जबरदस्त जश्न मनाते दिखे. इसी बीच सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी मैच के बाद बिना सभी से हाथ मिलाए वापस लौट गए. इस घटना पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आरसीबी की टीम की आलोचना की है.
ADVERTISEMENT
जश्न मनाने से पहले हाथ मिलाना चाहिए था
मैच के बाद क्रिकबज पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा, “आरसीबी के खिलाड़ियों को थोड़ी समझ दिखानी चाहिए थी. हो सकता है ये माही का आखिरी गेम था. आरसीबी के खिलाड़ी मैदान के चक्कर लगाने में व्यस्त थे. उन्हें रुककर सोचना चाहिए था कि एक महान खिलाड़ी (धोनी) वहां खड़े हैं और हमें जाकर उनसे हाथ मिलाना चाहिए.”
बाद में कहीं पछताना ना पड़े
वॉन धोनी के बिना हाथ मिलाए लौट जाने से आरसीबी के खिलाड़ियों पर बरस पड़े. उन्होंने कहा, “आरसीबी के प्लेयर्स को पहले सबसे हाथ मिलाना चाहिए था और फिर जश्न में डूबना चाहिए था. अगर मैं आरसीबी का खिलाड़ी होता और मुझे अगली सुबह पता चलता कि धोनी ने सन्यास ले लिया है और मैंने उनसे हाथ तक नहीं मिलाया, तो मुझे बेहद निराशा होती. उनमें इतनी सभ्यता होनी चाहिए थी.”
आरसीबी की धमाकेदार वापसी
मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए सीएसके को 18 या अधिक रनों के अंतर से हराना था. आरसीबी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए और चेन्नई को महज 191 रनों पर रोक दिया. चेन्नई को प्लेऑफ में जगह पाने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. धोनी ने पहली गेंद पर छक्का जरुर लगाया, लेकिन तेज गेंदबाज यश दयाल ने शानदार वापसी करते हुए आरसीबी को अंतिम 4 की टिकट दिला दी.
ये भी पढ़ें: