रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हर सीजन में एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरती है. लेकिन शुरुआत में ही टीम को इतनी हार मिल जाती है कि टीम बैकफुट पर चली जाती है. आरसीबी की टीम को एक और हार मिली है. टीम को 4 मैचों में तीन हार मिल चुकी है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रन से हरा दिया और मैच पर कब्जा कर लिया. बेंगलुरु को उसी के घर पर ये सीजन की दूसरी हार मिली है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 181 रन बनाए. इसके जवाब में बेंगलुरु की पूरी टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना पाई. पहले गेंदबाज और फिर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए जिसका नतीजा ये रहा कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. लखनऊ की तरफ से आरसीबी के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग मयंक यादव की पेस ने किया. इस गेंदबाज ने 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया और अंत में टीम को जीत दिला दी. आरसीबी की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
लखनऊ ने दिया था 182 रन का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने पहले बल्लेबाजी की और क्रीज पर ओपनिंग के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की जोड़ी उतरी. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. डी कॉक इस दौरान बेहतरीन लय में दिखे लेकिन राहुल 14 गेंद पर 20 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए. इसके बाद क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल आए लेकिन वो भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए. 73 के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि दूसरे छोर से डी कॉक ने अपना हमला जारी रखा और स्कोरबोर्ड को आगे चलाते गए. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 129 रन तक पहुंचाया लेकिन स्टोइनिस मैक्सवेल की गेंद पर चलते बने. उन्होंने 15 गेंद पर 24 रन ठोके.
पूरन ने ठोक 40 तो डी कॉक के 81
अब क्रीज पर डी कॉक का साथ देने निकोलस पूरन आए और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. दोनों ने मिलकर टीम को स्कोर को 143 रन तक पहुंचाया. लेकिन रीस टॉपली ने डी कॉक को 81 रन पर चलता किया. उन्होंने 56 गेंद पर 81 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने भी 21 गें पर 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 40 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 181 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से रीस टॉपली ने 1, यश दयाल ने 1, मोहम्मद सिराज ने 1 और ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए.
RCB का टॉप ऑर्डर फिर ढहा
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम से उम्मीद की जा रही थी टीम इसे आसानी से पार कर लेगी. ओपनिंग में आए टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने भी टीम को ऐसी ही शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 40 रन तक पहुंचाया. लेकिन मणिमरण सिद्धार्थ ने विराट कोहली का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई. हालांकि 42 के कुल स्कोर पर टीम को सबसे बड़ा झटका लगा जब कप्तान फाफ डुप्लेसी रन आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल से आरसीबी के फैंस को उम्मीद थी कि ये बल्लेबाज कुछ कमाल दिखाएगा और टीम को जीत दिलाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 43 पर टीम का तीसरा विकेट गिरा. आरसीबी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर चुका था. सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव ने मैक्सवेल को आउट कर आरसीबी के बल्लेबाजों को कंपा दिया. यादव ने अपना अगला शिकार कैमरन ग्रीन को बनाया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. ग्रीन ने 9 रन बनाए.
सिर्फ चला लोमरोर का बल्ला
आरसीबी की टीम पूरी तरह बैकफुट पर जा चुकी थी. टीम को अब 60 गेंद पर 119 रन बनाने थे. लेकिन 94 के स्कोर पर आधी टीम उस वक्त पवेलियन लौट गई जब अनुज रावत भी फेल रहे और 21 गेंद पर 11 रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार हो गए. लखनऊ की टीम अब हार की कगार पर थी और टीम को किसी चमत्कार की जरूरत थी. लेकिन मयंक यादव की पेस टीम पर भारी पड़ रही थी. इस गेंदबाज ने टीम को रजत पाटीदार के रूप में छठी सफलता दिलाई और उन्हें 29 रन पर चलता किया. टीम को अब जीत के लिए 36 गेंद पर 79 रन बनाने थे. क्रीज पर अब इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक आए. लोमरोर ने कुछ अच्छे शॉट्स दिखाए और आरसीबी फैंस की उम्मीदें जताई. लेकिन यहां गेंदें कम और रन ज्यादा थे. आरसीबी की टीम धीरे- धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रही थी और टीम को अंत में 19 गेंद पर 46 रन बनाने थे. लेकिन तभी नवीन उल हक ने दिनेश कार्तिक को आउट कर मैच में लखनऊ का दबदबा कायम कर दिया. इसके बाद मयंक डागर आए और बिना खाता खोले चलते बने. अंत में 138 के स्कोर पर लोमरोर भी 13 रन पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. और पूरी टीम 153 रन पर ढेर होकर 28 रन से मैच हार गई. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो मणिमरण सिद्धार्थ, नवीन उल हक, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिए. लेकिन सबसे ज्यादा 3 विकेट मयंक यादव ने लिए.
ये भी पढ़ें:
RCB vs LSG: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, टीम में एक बदलाव, लखनऊ में भी तब्दीली, देखिए Playing XI