IPL 2024, RCB vs RR : आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज में लगातार 6 जीत दर्ज करके पहुंची आरसीबी के ट्रॉफी जीत का सपना फिर से धरा रह गया. पिछले चार मैचों से लीग स्टेज में हारती आ रही राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को अहमदाबाद के मैदान में चार विकेट से मात दी. जिससे राजस्थान की टीम ने क्वालीफायर-2 की तरफ कदम बढ़ाया और उसका सामना फाइनल में जाने के लिए अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इस तरह आरसीबी पर जीत के बाद राजस्थान के दमदार खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
रोवमैन पॉवेल ने क्या कहा ?
राजस्थान के लिए मैच में फील्डिंग करते हुए रोवमैन पॉवेल ने चार बेहतरीन कैच लपके जबकि अंत में आठ गेंदो पर दो चौके और एक छक्के से 16 रन की पारी भी खेली. जिसके बाद पॉवेल ने कहा,
मैच में कोई ज्यादा कठिन परिस्थिति नहीं थी. मैं जब मैदान में आया तब बॉल के बराबर रन चाहिए थे. मैं तो थोड़ा जल्दी आना चाहता था, जिससे मुझे 10 से 15 गेंद खेलने को मिले. लेकिन हमारे टॉप आर्डर और उसके बाद क्वालिटी बल्लेबाज हैं. शिमरोन हेटमायर को मैं बल्लेबाजी के दौरान पॉजिटिव रहने के लिए कह रहा था. लेकिन दुर्भाग्य रहा कि वह आउट हो गया.
फाफा का कैच लेना सबसे ख़ास रहा
पॉवेल ने मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का शानदार कैच लपका, जबकि इसके बाद भी तीन अन्य बेहतरीन कैच लपके. ऐसे में अपनी फील्डिंग को लेकर पॉवेल ने कहा,
मेरा पहला कैच काफी अहम था, क्योंकि फाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते आ रहे थे. जब विराट ऑफ़ फाफ जैसे बल्लेबाज खेल रहे हों तो आपको अपने हाफ चांस को फुल चांस में बदलना होता है. फाफ का कैच लेना मेरे लिए सबसे ख़ास रहा. मेरे ख्याल से हम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं और थोड़ा अब आने वाले मैचों के लिए भी बचाना होगा.
इस तरह हारी आरसीबी
वहीं आईपीएल 2024 सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली वाली आरसीबी ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 172 रन का टोटल बनाया. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट तो आवेश खान ने 4 ओवर में 44 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटके. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 8 चौके से 45 रन बनाए. जबकि बार में रियान पराग ने 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 36 रन बनाकर मैच को हल्का कर दिया था. जिससे राजस्थान की टीम ने 19 ओवरों में 6 विकेट पर 174 रन बनाने के साथ आरसीबी को एक ओवर पहले चार विकेट हराकर उसे आईपीएल ट्रॉफी के लिए एक साक और दूर कर दिया.
ये भी पढ़ें :-
RCB का सपना तोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा शरीर हिल नहीं रहा था, मुझे चोट लगी थी
RCB vs RR: दिल चीरने वाली हार के बाद बुरी तरह टूटे आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, कहा- और कोई टीम होती तो...
बड़ी खबर: राजस्थान से हारते ही आरसीबी के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का संन्यास, IPL 2024 के एलिमिनेटर में खत्म हुआ सफर
ADVERTISEMENT