IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत अपनी टीम के साथ अभी भी आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं. लेकिन दिल्ली के घरेलू अरुण जेटली मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के सामने जब वह टॉस के लिए आए तो पंत अपनी टीम से काफी परेशान नजर आए और उनका दर्द बाहर आ गया.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत किस बात से परेशान नजर आए
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स में चलने वाली समस्याओं और इंजरी पर कहा,
कुछ चोटें और स्वास्थ्य समस्याएं हमारी टीम में चल रही हैं. लेकिन हम उन सभी चीजों पर फोकस नहीं करना चाहते हैं. क्योंकि हमें मैच पर ध्यान देना है और अपना बेस्ट देना है. हमारी टीम में इशांत शर्मा और गुलबदीन नाइब की वापसी हुई है.
डेविड वॉर्नर अभी तक नहीं कर सके वापसी
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी तमाम इंजरी का दौर जारी है. इशांत शर्मा जहां काफी समय बाद एंकल को चोट से उबरकर वापसी कर सके हैं. वहीं दिल्ली के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी तक अपने हाथ की चोट से उबर नहीं सके हैं और वह बाहर बैठे हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी बीमार चल रहे हैं, उनका नाम तो पंत ने नहीं बताया लेकिन जिक्र जरूर कर डाला. राजस्थान के सामने एक बार फिर पृथ्वी शॉ जगह नहीं बना सके और बाहर हैं.
दिल्ली के लिए करो या मरो वाली स्थिति
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 11 मैचों में पांच जीत और छह हार से 10 अंक लेकर -0.442 के नेट रन रेट से छठवें पायदान पर चल रही है. अब दिल्ली की टीम को अगर प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो बाकी तीनों मुकाबले जीत कर 16 अंकों के साथ उसके लिए दावा ठोकना होगा. अन्यथा उनके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 : KKR को प्लेऑफ से पहले मिली बड़ी राहत, मां की बीमारी के बाद टीम से जुड़ने को तैयार से धुआंधार बल्लेबाज, खुद किया ऐलान
T20 World Cup 2024 : सूर्यकुमार, कोहली और रोहित नहीं बल्कि भारत के इन दो धुरंधर को रवि शास्त्री ने चुना वर्ल्ड कप के मैच विनर, बताया नाम और वजह