IPL 2024, Rishabh Pant : आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी करो या मरो वाली स्थिति में है. लेकिन इसी बीच दिल्ली की टीम को तब बड़ा झटका लगा, जब अहम समय में उनके कप्तान ऋषभ पंत पर एक आईपीएल मैच का बैन लगा दिया गया. जिसके चलते आरसीबी के सामने दिल्ली की कप्तानी संभालने वाले अक्षर पटेल ने टॉस के समय पंत को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.
ADVERTISEMENT
अक्षर पटेल ने क्या कहा ?
अक्षर पटेल ने बेंगलुरु के मैदान में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद कहा,
ऋषभ पंत को जब पता लगा उसे बैन किया गया है तो वह टीम होटल में बहुत अधिक नाराज हो गया था. यहां तक की उसने अपील भी की थी. उसका मानना था कि गेंदबाजों की गलती के लिए कप्तान को सजा क्यों दी जानी चाहिए.
ऋषभ पंत पर क्यों लगा बैन ?
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी कप्तानी के अंडर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने तीसरी बार जैसे ही तय समय सीमा के अंदर अपने पूरे 20 ओवर समाप्त नहीं किए. इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक आईपीएल मैच का बैन लग गया. जबकि पहली दो बार गलती के लिय मैच फीस के कुछ प्रतिशत का जुर्माना भरने का नियम है. लेकिन जैसे ही पंत की कप्तानी में उनके गेंदबाजों ने तीसरी बार ऐसा किया तो स्लो ओवर रेट अपराध के तहत पंत पर एक मैच का बैन लगा और वह आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर हैं.
दिल्ली के लिए जीत काफी अहम
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 12 मैचों में छह मैच जीत चुकी है और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज से दिल्ली की टीम को आगर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाना है तो उसे हर हाल में बाकी दो मैच जीतकर कम से कम 16 अंक जुटाने होंगे. जबकि नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा.
ये भी पढ़ें :-
CSK vs RR : धोनी की कप्तानी में चेन्नई के साथ कभी नहीं हुआ ऐसा, गायकवाड़ के नाम बतौर कप्तान जुड़ा ये खराब रिकॉर्ड
'IPL 2024 से टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बाहर हो गए हैं अब...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT