Mumbai Indians: 'रोहित ने भी पिछले 2-3 साल से कोई ट्रॉफी नहीं जीती है', हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे सहवाग, कहा- 18 गेंद खेलकर कैसे प्रदर्शन करेगा वो

Mumbai Indians: वीरेंद्र सहवाग हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे हैं. सहवाग ने कहा कि पंड्या को थोड़ा समय मिलना चाहिए. 18 गेंद देकर आप उनपर फैसला नहीं ले सकते.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या, इवेंट के दौरान वीरेंद्र सहवाग

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या, इवेंट के दौरान वीरेंद्र सहवाग

Story Highlights:

Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है

Mumbai Indians: वीरेंद्र सहवाग ने अब हार्दिक पंड्या का समर्थन किया है और कहा है कि 18 गेंदों से कुछ नहीं होता

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की बॉलिंग, बैटिंग और कप्तानी को लेकर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब पंड्या को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का सपोर्ट मिल चुका है. हार्दिक पंड्या को शुरुआत से ही ट्रोल किया जा रहा है. सोमवार को फ्रेंचाइजी को 5वीं हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया. ऐसे में अब सहवाग ने फैंस को याद दिलाया है कि पिछले तीन सीजन से रोहित शर्मा भी मुंबई को कोई ट्रॉफी नहीं जीता पाए हैं.

 

क्रिकबज से बातचीत के दौरान सहवाग से जब पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या दबाव में हैं. इसपर सहवाग ने साफ नकार दिया और कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम इससे पहले भी इस तरह की स्थिति में पहुंच चुकी है. साल 2021, 2022 में भी टीम प्लेऑफ्स तक नहीं पहुंच पाई थी.  सहवाग ने याद दिलाया कि पिछले तीन सीजन से रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई.

 

18 गेंद मिलने से कुछ नहीं होगा


सहवाग ने आगे बताया कि, मुझे नहीं लगता कि हार्दिक पंड्या पर एक गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर दबाव है. मुझे लगता है वो खुद के आसपास से अपने ऊपर ज्यादा दबाव ले रहे हैं. मुंबई पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति में थी. टीम के लिए कुछ नया नहीं है. रोहित ने भी कप्तान रहते हुए रन नहीं बनाए थे. उन्होंने पिछले 2-3 सीजन से ट्रॉफी भी नहीं जीती है.

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि उन्हें दबाव कम लेना होगा और बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में आना होगा. अगर वो अपने नंबरों में सुधार करते हैं तो इससे उनकी गेंदबाजी और कप्तानी भी सुधरेगी. हार्दिक अभी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए उनकी कप्तानी में भी दबाव दिख रहा है.  उन्हें ऊपर आकर खेलना ही होगा. आप किसी को 18 गेंद दे दो और फिर उससे कहो कि तुम्हारा प्रदर्शन क्यों नहीं आ रहा है है तो इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्हें खुद को मौका देना होगा.

 

हार्दिक पंड्या को नहीं मिल रहा खिलाड़ियों से सपोर्ट

 

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सीजन से मुंबई के पास अच्छी टीम नहीं है. लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों ने हमेशा से ही रोहित का सपोर्ट किया है. लेकिन हार्दिक के केस में ऐसा नहीं है. हार्दिक को समर्थन नहीं मिल पा रहा है. खिलाड़ी ने तो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और न ही उन्हें चार्ज कर रहे हैं. ऐसे में कुछ न कुछ तो गड़बड़ है.
 

ये भी पढ़ें:

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share