चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया. चेन्नई की जीत के असली हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे,जिन्होंने 54 गेंदों में 98 रन ठोके. हालांकि वो शतक लगाने से चूक गए. वो शतक से महज दो ही रन दूर थे कि टी नटराजन की गेंद पर नीतीश रेड्डी को कैच थमा बैठे और उन्हें पवेलियन लौटना. गायकवाड़ शतक के इतने गरीब आने के बाद उससे चूकने से काफी निराश थे.
ADVERTISEMENT
टूटे दिल के साथ वो पवेलियन लौट गए, मगर निराश होकर जब वो पवेलियन लौट रहे थे तो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अजीब नजारा देखने को मिला. गायकवाड़ के पवेलियन लौटने का चेन्नई के फैंस ने जश्न मनाया. फैंस उनके विकेट पर जश्न मनाने लगा. दरअसल गायकवाड़ के विकेट के पीछे फैंस के जश्न की वजह एमएस धोनी थे. हर कोई धोनी की फैन फॉलोइंग से वाकिफ है और जब बात घर में मुकाबले की हो तो फैंस के जोश का लेवल अलग ही स्तर पर पहुंच जाता है.
धोनी के लिए गायकवाड़ के विकेट का जश्न
गायकवाड़ के पवेलियन लौटने के बाद एमएस धोनी बैटिंग के लिए मैदान पर आए और इसी वजह से फैंस ने गायकवाड़ के विकेट का जश्न मनाया. एक तरफ गायकवाड़ मैदान से बाहर जा रहे थे, तो दूसरी तरफ धोनी ने मैदान पर कदम रखा. धोनी के मैदान पर कदम रखते ही पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा. धोनी ने भी मैदान पर आते ही टी नटराजन की गेंद पर चौका लगाकर फैंस को खुश कर दिया.
हैदराबाद पहली बार ऑलआउट
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 3 विकेट पर 212 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद की टीम आईपीएल के इस सीजन में पहली बार ऑलआउट हुई थी. जबकि इस सीजन चेन्नई ने पहली बार किसी टीम को ऑलआउट किया था.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान