T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद 'डूबे' शिवम दुबे तो फैंस को याद आए रिंकू सिंह, सोशल मीडिया में काटा बवाल

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शिवम दुबे क रिंकू सिंह की जगह शामिल करने पर फिर से भड़के फैंस.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान शिवम दुबे और रिंकू सिंह

आईपीएल 2024 सीजन के दौरान शिवम दुबे और रिंकू सिंह

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : शिवम दुबे लगातार गोल्डन डक का बने शिकार

T20 World Cup 2024 : शिवम दुबे पर फैंस ने साधा निशाना और रिंकू सिंह को किया याद

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें अभी तक आईपीएल 2024 सीजन में छक्कों की बरसात करने वाले शिवम दुबे को मौका दिया गया था. लेकिन जैसे ही शिवम का चयन रिंकू सिंह की जगह टीम इंडिया में किया गया. उसके बाद से शिवम दुबे के बल्ले से सिक्स तो छोड़िये बल्कि एक रन तक नहीं बना है. जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया में शिवम दुबे की क्लास लगाई और रिंकू सिंह को वापस टीम इंडिया में लाने की गुहार लगा डाली.


पंजाब के सामने फिर बने गोल्डन डक का शिकार 


दरअसल, 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद शिवम दुबे अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पंजाब किंग्स के सामने दो मैच खेल चुके हैं. लेकिन दोनों मैचों में वह स्पिनर के सामने पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बनकर बिना खाता खोले चलते बने. धमर्शाला के मैदान पर जब वह दूसरी बार शून्य पर आउट हुए तो फैंस का गुस्स्सा सोशल मीडिया पर फूटा और उन्होंने शिवम को जमकर ट्रोल किया.

 

 

 

 

 

 

26 छक्के लगा चुके हैं शिवम दुबे


वहीं शिवम दुबे की बात करें तो टीम इंडिया में चयनित होने से पहले तक नौ मैचों में 350 रन ठोक चुके थे और इस दौरान उनके बल्ले से 26 छक्के निकल चुके थे. यही कारण रहा कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिडिल आर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल किया. लेकिन जबसे उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है. तबसे लेकर अभी तक शिवम दुबे डूबते नजर आए और दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के सामने तीन साल बाद लगातार 5 मैच हारने के बाद रवींद्र जडेजा की कहर गेंदबाजी से पहली जीत का स्वाद चखा. अब सीएसके की टीम 11 मैचों में 6 जीत से 12 अंक लेकर प्लेऑफ के कारीब जा चुकी है.   

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : 392 मैचों बाद महेंद्र सिंह धोनी से पहली बार हुई ये बड़ी गलती, गोल्डन डक पर आउट होते ही बना इतिहास

MS Dhoni को गोल्डन डक पर आउट कर हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बोले- मुझमें उनके लिए…

पैट कमिंस ने T20 World Cup के लिए 19 टीमों को दी चेतावनी, बोले- हम सेमीफाइनल खेलेंगे, बाकी आप लोग…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share