गुजरात टाइटंस की कामयाबी पर शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या को नहीं दिया क्रेडिट, बोले- उन्होंने जिताया होगा लेकिन...

गुजरात टाइटंस 2022 से आईपीएल का हिस्सा बनी है लेकिन लगातार बार फाइनल खेल चुकी है और एक बार खिताब जीता है. यह सब हार्दिक पंडया की कप्तानी में हुआ था.

Profile

Shakti Shekhawat

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.

Highlights:

शुभमन गिल 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.

शुभमन गिल आईपीएल 2024 से गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं.

शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. वे पहली बार इस टूर्नामेंट में किसी टीम के फुलटाइम कोच हैं. वे 2022 में मेगा ऑक्शन के जरिए गुजरात का हिस्सा बने थे और पिछले दो सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेले थे. शुभमन गिल लेकिन मानते हैं कि गुजरात ने इस टूर्नामेंट में जो विरासत तैयार की है उसका क्रेडिट आशीष नेहरा को जाता है. हार्दिक ने टीम को जिताया है लेकिन वे इस बारे में नहीं सोचते. गुजरात की टीम 2022 से आईपीएल का हिस्सा बनी थी और लगातार दो बार फाइनल खेल चुकी है. इस दौरान एक बार 2022 में उसने खिताब भी जीता था.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जब शुभमन से पूछा गया कि हार्दिक ने जो माहौल बनाया है उसमें अपनी पहचान बनाना मुश्किल होता है और मुख्य कोच आशीष नेहरा से किस तरह मदद मिली तो उनका जवाब था,

 

मुझे लगता है कि गुजरात टाइटंस ने जो लेगेसी बनाई है उसमें आशीष नेहरा का बड़ा रोल है. निश्चित रूप से हार्दिक भाई की कमान में इस टीम को सफलता मिली है लेकिन पिछले दो सीजन में जो कुछ हुआ है मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा क्योंकि वह इतिहास है. अभी मेरा फोकस यह है कि हम कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं और प्लेऑफ में फिर एक मैच की बात होगी.

 

गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ संभावनाओं पर क्या बोले शुभमन

 

गुजरात टाइटंस इस सीजन जूझते हुए दिखे हैं. नौ मैचों में इस टीम के नाम चार जीत है और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. उसे अंतिम-चार में जाने के लिए बचे हुए पांच में से कम से कम चार मुकाबले जीतने होंगे. शुभमन हालांकि टीम की संभावनाओं को लेकर उम्मीद रखते हैं. उन्होंने कहा,

 

हम ऐसी टीम है जिन्हें सफलता हासिल करने का अनुभव है और जानते हैं कि बड़े मैचों में कैसे खेला जाता है और दबाव वाले पलों में किस तरह बेहतर टीम बना जाता है.

 

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन से डरा यह भारतीय खिलाड़ी, IPL 2024 में रन बनाना भूला, कोच बोले- खौफनाक...
IPL 2024: पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, शिखर धवन अभी भी रहेंगे इतने मैचों से बाहर, कोच ने दी बड़ी अपडेट
SRH vs RCB: विराट कोहली ने ठोक दिए 4000 रन, 10 IPL सीजन में वो किया जो अब तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share