सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल प्लेऑफ्स 2024 में पहुंच गई है. टीम एक पाइंट के साथ प्लेऑफ्स में पहुंच गई. ऐसा तब हुआ जब घर पर गुजरात के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो गया. ऐसे में अब टीम के कुल 15 पाइंट्स हो चुके हैं और एक मैच अभी और बचा हुआ है. ये मैच टीम को 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. साल 2020 के बाद पहली बार हो रहा है जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचेगी. इससे पहले साल 2021, 2023 में टीम आखिरी पायदान पर और 2022 में 8वें पायदान पर रही थी.
ADVERTISEMENT
बारिश के चलते लगातार दो मैच धुले
गुजरात की टीम को अंत में बारिश के चलते काफी ज्यादा नुकसान हुआ. केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं हैदराबाद के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ. ऐसे में न तो दोनों ही मैचों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. टीम ने 12 पाइंट्स के साथ सीजन खत्म किया है. ऐसे में टीम 8वें पायदान पर हैं. टीम एक और पायदान नीचे चली जाएगी अगर पंजाब की टीम हैदराबाद को हरा देती है.
गिल हुए उदास
हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बेहद निराश दिखे और सोशल मीडिया पर टीम के साथ फोटो शेयर की. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, जैसा कि हमने उम्मीद की थी वैसा अंत नहीं हुआ, लेकिन यह सीखने और कुछ बेहतरीन यादों से भरा मौसम रहा है. मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं और यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया. आवा दे!
आईपीएल 2024 में शुभमन गिल कप्तान के तौर पर तो फेल रहे. वहीं बल्लेबाज के रूप में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने साल 2022 सीजन में खिताब अपने नाम किया था. वहीं साल 2023 सीजन में टीम फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में ऑरेंज कैप की रेस में गिल 11वें नंबर पर हैं. गिल ने 12 मैचों में 38.73 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 426 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक निकले.
ये भी पढ़ें:
SRH vs GT: हैदराबाद और गुजरात के बीच बारिश के चलते मैच हुआ रद्द, 4 साल बाद प्लेऑफ्स में पहुंची SRH
ADVERTISEMENT