सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन अपनी बल्लेबाजी से बदलकर रख दिया. हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है जिसने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. अब ये टीम क्वालीफायर 2 में राजस्थान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद की टीम ने क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया था. ऐसे में इन दो टीमों में से जो टीम मुकाबला जीतेगी वो सीधे कोलकाता के खिला फाइनल खेलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जयदेव उनादकट और एडन मार्करम की वापसी हुई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि चेपॉक के कंडीशन दूसरे हाफ में सही रहते हैं. हम रिकवर करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर अच्छा काम कर रहे हैं. हम 70 प्रतिशत अपनी ताकत से खेल रहे हैं. हमारी ताकत बैटिंग है. हर वेन्यू अलग होता है. वहीं पैट कमिंस ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. लड़के आक्रमक हैं. कई बार ये काम करता है और कई बार नहीं. कई बार हम विकेट गंवा देते हैं. हमारे पास एक और मौका है. टीम में उनादकट और मार्करम की वापसी हुई है.
हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में अबतक सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से जहां राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं हैदराबाद को 10 जीत मिली है. ऐसे में आंकड़ों की मानें तो हेड टू हेड बैटल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
ये भी पढ़ें
T20 World Cup commentators का ऐलान, दिग्गजों को मिला मौका, दिनेश कार्तिक समेत चार भारतीय शामिल
T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे शाहिद अफरीदी, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
RR vs SRH, IPL 2024: रियान पराग IPL का सबसे बड़ा ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब, दूसरे क्वालिफायर में रच सकते हैं इतिहास
ADVERTISEMENT