रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सभी को अचंभित करते हुए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई. इस टीम ने लगातार छह मुकाबले जीते. एक समय आरसीबी ने आठ में से सात मैच गंवा दिए थे और वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी. लेकिन फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने एकजुट होकर खेल दिखाया और कहानी बदल दी. बेंगलुरु के कमाल के खेल में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी आरसीबी और कोहली को सराहा.
ADVERTISEMENT
RR vs RCB Eliminator Scorecard
गावस्कर ने कहा कि आरसीबी ने जो खेल दिखाया है वह किसी कमाल से कम नहीं है. इसमें डुप्लेसी और कोहली का भी योगदान रहा है जिन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
आरसीबी ने जो किया है वह अभूतपूर्व है. यह किसी कमाल से कम नहीं है. पहली बात, यह भरोसा रखना कि वे वापसी कर सकते हैं इसके लिए कुछ खास होना चाहिए. उनके बड़े खिलाड़ियों जैसे फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे टीम के बाकी सदस्यों का उत्साह बढ़ाए. टीम के बाकी खिलाड़ियों शीघ्रता से इस स्थिति में जा सकते हैं कि वे सब कुछ गंवा चुके हैं. ऐसे सीनियर्स का काम बढ़ जाता है और मुझे लगता है कि उन्होंने अपना काम किया है. उन्होंने दिखाया है कि यह कैसे किया जाता है. फाफ और विराट ने असाधारण क्रिकेट खेला है.
गावस्कर बोले- राजस्थान को करना होगा खास प्रदर्शन
आरसीबी का लीग स्टेज में आखिरी मैच करो या मरो वाला था. चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हें 18 या इससे ऊपर के मार्जिन से हराना था. इस मुकाबले में कोहली और डुप्लेसी दोनों ने कमाल की बैटिंग की थी. आरसीबी का एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला है. इस बारे में गावस्कर ने कहा कि राजस्थान ने अपने पिछले पांच में से चार मैच गंवाए हैं. वे प्रैक्टिस से भी दूर हैं. अगर उन्होंने केकेआर की तरह कुछ खास नहीं किया तो फिर आरसीबी के साथ उनका मुकाबला एकतरफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: शाहरुख खान KKR की जीत के बाद बीमार पड़े, अस्पताल में कराए गए भर्ती
T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर को नहीं मिला अमेरिका का वीजा, लंबे समय बाद टीम में मिली थी एंट्री
IPL 2024: 'KKR की टीम नहीं चाहेगी कि RCB फाइनल में आए', कोलकाता के लिए खेल चुका क्रिकेटर विराट की टीम को बनाना चाहता है चैंपियन