RCB फिर से रही खाली हाथ तो तुषार देशपांडे ने उड़ाया मजाक! CSK को हराने का इस तरह से लिया बदला

तुषार देशपांडे के नाम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट काफी वायरल किया गया.जिसमें आरसीबी का मजाक बनाया गया. दावा है कि सीएसके के खिलाड़ी ने इसे हटा दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

Story Highlights:

आरसीबी को आईपीएल 2024 एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हराया.

आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे चर्चा में आ गए. आईपीएल 2024 एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स की चार विकेट से जीत के बाद उनके नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियां बटोरने लगी. इसमें आरसीबी का मजाक बनाया गया था. सोशल मीडिया पर तुषार देशपांडे के नाम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट काफी वायरल किया गया. दावा किया गया है कि सीएसके के खिलाड़ी ने इसे हटा दिया. तुषार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरसीबी से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं दिखी. आरसीबी ने चेन्नई को हराकर ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

 

तुषार देशपांडे के नाम से जो स्टोरी पोस्ट की गई  उसमें बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की फोटो लगी हुई है. इसमें अंग्रेजी में लिखा है, 'Bengaluru CANT.' इसमें CANT के जरिए मैसेज दिया जा रहा कि आरसीबी खिताब नहीं जीत सकती. यह पोस्ट सीएसके फैंस ऑफिशियल के पेज से की गई. कैप्शन में लिखा है, 'कुछ नहीं बस बेंगलुरु का एक रेलवे स्टेशन.' कहा जा रहा है कि तुषार ने इसी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया. बाद में विवाद होने के डर से हटा लिया.

 

 

 

तुषार देशपांडे 2022 से CSK का हिस्सा

 

मुंबई से आने वाले तुषार 2022 से चेन्नई का हिस्सा हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में लिया गया था. तुषार ने अभी तक कुल 36 मुकाबले आईपीएल में खेले हैं और 42 विकेट लिए हैं. चेन्नई में आने से पहले वे 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. वहां उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली थी. वे पांच मैच में तीन विकेट ले सके थे. चेन्नई की तरफ से 2023 में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने 16 मैच में 21 शिकार किए और टीम के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2024 में भी उन्होंने बढ़िया बॉलिंग की और 13 मैच में 17 विकेट लिए थे.

 

ये भी पढे़ं

RCB का सपना तोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा शरीर हिल नहीं रहा था, मुझे चोट लगी थी
RCB vs RR: दिल चीरने वाली हार के बाद बुरी तरह टूटे आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, कहा- और कोई टीम होती तो...
बड़ी खबर: राजस्थान से हारते ही आरसीबी के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का संन्यास, IPL 2024 के एलिमिनेटर में खत्म हुआ सफर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share