अंबाती रायुडू की IPL 2024 की बेस्‍ट टीम में विराट कोहली, RCB का एक तो CSK के तीन खिलाड़ियों को पूर्व स्टार ने स्‍क्‍वॉड में चुना

Virat Kohli vs Ambati Rayudu: अंबाती रायुडू ने इशारों इशारों में विराट कोहली पर काफी वार किया था, मगर अब उन्‍होंने कोहली को अपनी बेस्‍ट टीम में जगह दी

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विराट कोहली ऑरेंज कैन विनर हैं

विराट कोहली ऑरेंज कैन विनर हैं

Story Highlights:

Virat Kohli vs Ambati Rayudu: अंबाती रायुडू ने विराट कोहली पर निशाना साधा था

Ambati Rayudu: रायुडू ने अपनी बेस्‍ट टीम में कोहली को चुना

अंबाती रायुडू ने निशाना साधने के बाद विराट कोहली को आईपीएल 2024 की अपनी बेस्‍ट टीम में चुना है. रायुडू ने आईपीएल खत्‍म होने के बाद टूर्नामेंट की बेस्‍ट टीम चुनी, उनकी 16 सदस्‍यीय टीम में सबसे ज्‍यादा खिलाड़ी तीन खिलाड़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उन्‍होंने एक ही खिलाड़ी चुना और वो एक खिलाड़ी कोहली हैं.

 

कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विजेता हैं. उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 741 रन बनाए. कोहली इस सीजन 600 रन के मार्क को पार करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे. उन्‍होंने 15 मैचों में 154.69 की स्‍ट्राइक रेट और 61.75 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने एक सेंचुरी और पांच फिफ्टी लगाई. हालांकि रायुडू कोहली के प्रदर्शन से कुछ खास खुश नजर नहीं आए थे और उन्‍होंने उन पर निशाना साधा था. वो लगातार कोहली पर टिप्‍पणी करने से कारण चर्चा में थे.

 

 

रायुडू ने श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताबी जीत की बधाई देते हुए कहा था कि सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्‍टार्क जैसे खिलाड़ियों ने मिलकर कोलकाता को चैंपियन बनाया. ऑरेंज कैप जीत नहीं दिलाती. इससे पहले उन्‍होंने इशारों ही इशारों में कोहली पर निशाना साधा और कहा था कि अगर मैनेजमेंट और लीडर्स व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीम के हितों को ध्यान में रखते तो आरसीबी कई खिताब जीत सकती थी.

 

ट्रोल हुए थे रायुडू

 

कोहली के खिलाफ बयान देने के चलते रायुडू काफी ट्रोल भी हुए थे, मगर अब उन्‍होंने कोहली को इस सीजन का बेस्‍ट खिलाड़ी माना और अपनी टीम में चुना. रायुडू ने टूर्नामेंट की अपनी बेस्‍ट टीम में एमएस धोनी को भी चुना. उन्होंने चार विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर, छह गेंदबाज और दो बल्‍लेबाजों को चुना. रायुडू की टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे खिलाड़ी मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस जगह नहीं बना पाए. 

 

ये भी पढ़ें- 

T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह की उथलपुथल को रोहित शर्मा ने इस लाइन को बोलकर कराया शांत, वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में जगह ना मिलने से थे परेशान, IPL चैंपियन बनने के बाद खुलासा

सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी का टीम इंडिया हेड कोच के लिए आवेदन! बीसीसीआई को मिले 3000 एप्‍लीकेशन

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share