IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: विराट कोहली ने वापस ली ऑरेंज कैप, पर्पल कैप की रेस में मुंबई का गेंदबाज आगे

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली एक बार फिर पहले नंबर पर आ चुके हैं. विराट और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच सिर्फ 33 रनों का फासला है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

रन लेते हुए विराट कोहली और विकेट लेने के बाद रोहित के साथ जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

रन लेते हुए विराट कोहली और विकेट लेने के बाद रोहित के साथ जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

विराट कोहली बनें ऑरेंज कैप होल्डर

हर्षल पटेल और सुनील नरेन में Purple Cap के लिए होगा मुकाबला

आईपीएल 2024 सीजन में ऑरेंज कैप के लिए बल्लेबाजों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया जिसमें विराट कोहली ने 42 रन बनाएं. इस पारी के बाद विराट ने चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ को हटाकर ऑरेंज कैप होल्डर बन चुके हैं. पर्पल कैप की लिस्ट में मुंबई के जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार हैं. लेकिन आईपीएल में रविवार को दो मुकाबलें खेले जाने हैं जिसमें हर्षल पटेल और सुनील नरेन की नजरें पर्पल कैप पर रहेगी.


विराट कोहली बनें Orange Cap होल्डर

 

पोजिशनखिलाड़ीटीममैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
1विराट कोहलीRCB1054267.75148.08
2ऋतुराज गायकवाड़CSK1050963.62146.68
3साई सुदर्शनGT1041846.44135.71
4रियान परागRR1040958.42159.14
5केएल राहुलLSG1040640.6142.95

 

विराट कोहली आईपीएल 2024 सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर बन चुके हैं. शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए. इस पारी के बाद कोहली फिर से 2024 सीजन के ऑरेंज कप होल्डर बन चुके हैं. इन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को टॉु से हटाकर कैप होल्डर बनें हैं. विराट कोहली ने इस सीजन 11 इनिंग में 148 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाएं हैं जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं.

 

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर 509 रनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ है. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच सिर्फ 33 रनों का फासला है. रविवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ की नजरें फिर से ऑरेंज कैप पर होगी. तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन ने 424 रन, चौथे पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने 409 रन और पांचवे पर लखनऊ सुपरजायंट्स  के के.एल राहुल ने 406 रन बनाए हैं.  

 

हर्षल पटेल और सुनील नरेन की नजरें Purple Cap पर

 

पोजिशनखिलाड़ीटीमविकेटमैचरनऔसतइकॉनमी
1जसप्रीत बुमराहMI171127416.116.25
2टी नटराजनSRH15828719.138.96
3मुस्तफिजुर रहमानCSK14931822.719.26
4हर्षल पटेलPBKS141033824.1410.24
5सुनील नरेनKKR131026920.696.72

 

पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ टॉप पर बनें हुए हैं. दूसरे नंबर पर 15 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं तो वहीं तीसरे पर 14 विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान है. 


रविवार के डबल हेडर गेम में पंजाब के हर्षल पटेल और कोलकत्ता के सुनील नरेन के बीच पर्पल कैप पाने के लिए मुकाबला रहेगा. पर्पल कैप के लिस्ट में हर्षल चौथे नंबर पर है तो वहीं नरेन पाँचवे पर. इस लिस्ट के टॉप पर पहुंचने के लिए हर्षल को 3 विकेट चाहिए और सुनील को 4 विकेट. 
 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: 'शुभमन गिल को अभी काफी कुछ सीखना है', गुजरात के सबसे बड़े बल्लेबाज ने कप्तान पर उठाए सवाल, जानें मैच के बाद क्या कहा

RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में...

Virat Kohli Run out: विराट कोहली को हल्के में लेना शाहरुख खान को पड़ा भारी, सुपरमैन थ्रो देख कैमरन ग्रीन भी दिखाने लगे आंख, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share