कोहली-गावस्कर और स्ट्राइक रेट की जंग में कूदे केएल राहुल, खुद की बात से यू-टर्न लेते हुए कहा - अब इसकी...

Virat Kohli and Sunil Gavaskar : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बीच चलने वाली स्ट्राइक रेट की बहस में केएल राहुल ने अब क्या कह डाला.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान सुनील गावस्कर, विराट कोहली और केएल राहुल

स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान सुनील गावस्कर, विराट कोहली और केएल राहुल

Story Highlights:

Virat Kohli and Sunil Gavaskar : विराट कोहली और सुनील गावस्कर में स्ट्राइक रेट को लेकर जारी बवालVirat Kohli and Sunil Gavaskar : केएल राहुल ने स्ट्राइक रेट पर अपने बयान से लिया यू-टर्न

Virat Kohli and Sunil Gavaskar : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान कई बल्लेबाज जहां तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं. वहीं आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन की टॉप लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शुमार है. लेकिन हाल ही में जबसे सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स और कोहली पर लाइव शो के दौरान स्ट्राइक रेट पर हमला किया है. इसके बाद से कोहली और उनका स्ट्राइक रेट फिर से चर्चा में आ गया. अब कोहली, सुनील गावस्कर और स्ट्राइक रेट की जंग में केएल राहुल भी कूद पड़े और अपनी ही कही बात से कुछ दिन बाद यू-टर्न लेते हुए उन्होंने बड़ी बात कह डाली.

 

केएल राहुल ने पहले क्या कहा था ?


दरअसल, केकेआर के सामने लखनऊ के घरेलू इकाना मैदान में केएल राहुल ने टॉस के बाद स्ट्राइक रेट पर जो बात कही. वह उनके द्वारा पहले दिए गए बयान से ठीक विपरीत निकली. केएल राहुल ने पहले स्ट्राइक रेट को लेकर कहा था कि मेरे ख्याल से स्ट्राइक रेट एक ओवररेटेड चीज है. लेकिन ये सब कुछ परिस्थतियों पर निर्भर करता है. अगर आप 140 रनों को चेज कर रहे हैं तो आपको 200 के स्ट्राइक रेट की जरूरत नहीं है.

 

केएल राहुल ने अब क्या कहा ?


वहीं अब विराट कोहली और सुनील गावस्कर को लेकर चलने वाली स्ट्राइक रेट की जंग के बाद केएल राहुल ने केकेआर के सामने टॉस के दौरान कहा,

 

स्ट्राइक रेट के बारे में बहुत सी बातें चल रही हैं और ये फॉर्मेट काफी बदल रहा है. अब तो 220 रन कस स्कोर भी सुरक्षित नहीं रह गया है. इसलिए इसका महत्व काफी बढ़ गया है.

 

कोहली और गावस्कर के बीच क्या छिड़ा मामला ?


वहीं विराट कोहली ने जब गुजरात के खिलाफ 44 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी और उससे पहले 118 की स्ट्राइक रेट से एक मैच के दौरान जब 43 गेंद में 51 रन बनाए थे. तब सुनील गावस्कर सहित तमाम कमेंट्री करने वाले दिग्गजों ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया था. इस पर कोहली ने एक मैच के बाद कहा था कि कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कई लोग उनके स्ट्राइक रेट और स्पिनर के सामने गेम पर सवाल करते हैं लेकिन मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं. कोहली के इसी जवाब को जब स्टार स्पोर्ट्स पर बार-बार दिखाया गया तो सुनील गावस्कर भड़क उठे थे. उन्होंने लाइव शो में कहा,

 

मुझे समझ नहीं आ रहा कि स्टार स्पोर्ट्स बार-बार उस वीडियो को दिखाकर क्या अपने कमेंटेटर्स को ही नीचा दिखाना चाहता है. कोहली की आलोचना इसलिए हुई थी क्योंकि उसने 14वें और 15वें ओवर में 118 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. यही कारण था कि उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठे. हम कोई एजेंडा नहीं चला रह हैं और आप (कोहली) क्यों मैदान के बाहर उतने वाली आवाज रिप्लाई दे रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर KKR में कैसे निभा रहे हैं मास्टरमाइंड का रोल, LSG पर जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा - ड्रेसिंग रूम में वो हमसे...

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भड़की मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कहा - हमने कप्तान को…

T20 World Cup 2024 : भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी फाइनल की जंग, सौरव गांगुली ने इन दो टीमो के बताए नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share