विराट कोहली और अंपायर के बीच मैच के बाद बहस, रिंकू सिंह की मौजूदगी में बाउंड्री के पास दोनों टकराए, देखिए Video

विराट कोहली को फुल टॉस गेंद पर आउट दिए जाने से नई बहस खड़ी हो गई. बीसीसीआई की नई तकनीक पर सवाल खड़े हो रहे. इस बीच कोहली और अंपायर्स की बातचीत मैच के बाद भी चली.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

गौतम गंभीर और अंपायर ने फुल टॉस पर मैच के बाद भी बात की.

गौतम गंभीर और अंपायर ने फुल टॉस पर मैच के बाद भी बात की.

Story Highlights:

विराट कोहली को हर्षित राणा की फुल टॉस पर आउट दिया गया.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 से फुल टॉस के लिए नए नियम लागू किए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले में विराट कोहली को फुल टॉस पर आउट दिए जाने पर काफी बवाल हुआ. बीसीसीआई की ओर से लागू की गई नई तकनीक के जरिए आरसीबी के पूर्व कप्तान को अंपायर्स ने आउट करार दिया. इसके बाद कोहली और अंपायर्स के बीच काफी देर तक बात चली. उन्होंने गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी और अंपायरिंग पर नाराजगी जाहिर की. केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के बाद भी कोहली और अंपायर के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है. इसमें भी दोनों के बीच काफी देर तक इस मसले पर बहस होती है.

 

विराट कोहली और अंपायर की मुलाकात के वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इनमें दिखाई देता है कि कोहली मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं. इस दौरान रिजर्व अंपायर अभिजीत बेंगेरी उन्हें रोकते हैं और आउट दिए जाने को लेकर बात करते हैं. वे उन्हें हाई फुल टॉस को लेकर जानकारी देते हैं. इसके बाद कोहली उन्हें अपने बैटिंग स्टांस के जरिए बताते हैं कि गेंद कितनी ऊपर होती है. दोनों के बीच इसके बाद भी बात चलती रहती है. इस दौरान अंपायर एक बार थंब्स अप का इशारा करते हैं जिससे लगता कि कोहली और वे एक पेज पर हैं.

 

 

 

कोहली के डिसमिसल पर स्टार स्पोर्ट्स ने क्या कहा

 

इस मसले पर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से भी एक फोटो जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि किस तरह से कोहली को आउट देना सही फैसला था. उसमें बताया गया है कि आधिकारिक रूल बुक के हिसाब से कोहली आउट थे. नियम कहता है कि एक गेंद तभी नो बॉल होगी जब वह कमर के ऊपर से गुजरती है. कोहली के मामले में जब बल्ले से लगी तब कमर से ऊपर थी लेकिन जब वह क्रीज को पारकर आगे जा रही थी तब नीचे थे. इसलिए यह आधिकारिक नियम से सही गेंद थी.

 

 

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी फोटो के अनुसार, क्रीज में कोहली की कमर की ऊंचाई सीधे खड़े होने पर 1.04 मीटर थी. वहीं क्रीज में गेंद 0.92 मीटर की ऊंचाई पर रह रही थी. इस लिहाज से वह सही थी. 

 

ये भी पढ़ें

6 फ्रेंचाइज में रहे भारतीय खिलाड़ी को IPL 2024 में नहीं मिली तवज्जो, उसने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई डबल सेंचुरी, कर दी चौके-छक्कों की बौछार
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की थर्ड डिवीजन टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई, हांग कांग में पैदा हुए खिलाड़ी ने शाहीन-नसीम को मनमर्जी से पीटकर उड़ाई धज्जियां
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपनाया रौद्र अंदाज, 13-चौके-छक्कों से ठोक डाला शतक, टीम को मिली धांसू जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share