RCB vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. मयंक यादव जहां अपने पहले ही मैच से छा गए. वहीं मणिमारन सिद्धार्थ पंजाब के खिलाफ डेब्यू मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दूसरे मैच में भी मौका दिया. इस बार एम. सिद्धार्थ ने आरसीबी के सबसे प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली को अपने जाल में फंसाया और आईपीएल करियर के रूप में पहला ही सबसे बड़ा विकेट ले डाला. अब कोहली का विकेट लेने के लिए उनकी लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर से क्या बातचीत हुई, इसका वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली का पावरप्ले में किया शिकार
दरअसल, लखनऊ के सामने 182 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली शानदार टच में नजर आ रहे थे. तभी पारी के पांचवें पावरप्ले के ओवर में एम सिद्धार्थ गेंदबाजी करने आए. सिद्धार्थ ने अपनी दूसरी गेंद पर विराट कोहली को कैच आउट कराया और उन्हें अपने जाल में फंसाकर कोहली के रूप में आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया. कोहली लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर सिद्धार्थ की गेंद पर चलते बने और 16 गेंदों में दो चौके व एक छक्के से 22 रन ही बना सके.
सिद्धार्थ और मयंक का धमाल
हालांकि मैच में सिद्धार्थ बाद में कोई विकेट नहीं ले सके और उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं आईपीएल का दूसरा मैच खेलने वाले अन्य तेज गेंदबाज मयंक यादव ने तीन विकेट लेकर लखनऊ को जीत दिला डाली. इस जीत के बाद लखनऊ के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिमसें लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने कोहली के विकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
जस्टिन लैंगर ने क्या कहा ?
आरसीबी के खिलाफ मिलने वाली जीत के बाद लैंगर ने ड्रेसिंग रूम के वीडियो में बताया कि जब मैंने सिद्धार्थ को आर्म बॉल करते देखा तो उससे कहा कि क्या तुम विराट कोहली का विकेट ले सकते हो. इस पर उसने कहा कि हां सर. फिर मैदान में जाकर उसने ये करके भी दिखा दिया. जो कि काफी शानदार है.
ये भी पढ़ें :-
RCB vs LSG: मयंक यादव की रफ्तार से विकेटकीपिंग में चोटिल हुए केएल राहुल, कहा- उसकी एक गेंद…