सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग की और शतक उड़ाया. इससे मुंबई इंडियंस ने मुश्किल हालात से निकलते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व छह छक्के लगाकर 102 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी के जरिए मुंबई ने 174 रन के लक्ष्य को 16 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की यह इस सीजन की चौथी ही जीत है. टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम है लेकिन हैदराबाद पर जीत से मुंबई को काफी भरोसा मिलेगा. इस बीच साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर वेन पार्नेल ने सूर्या को लेकर एक दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
वेन पार्नेल ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सूर्या के शतक उड़ाने के बाद एक्स के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर की. उन्होंने इस बल्लेबाज को एलियन बता दिया. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेल चुके पार्नेल ने अपने बयान के साथ एलियन की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा,
क्या किसी ने सूर्यकुमार यादव का डीएनए टेस्ट कराया है? यह शख्स अलग, बहुत अलग है.
सूर्या ने तिलक के साथ मिलकर मचाया धमाल
सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम को तीन विकेट पर 31 रन के मुश्किल हालात से निकाला. उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 143 रन की अटूट साझेदारी की. आईपीएल 2024 की शुरुआत में फिटनेस की वजह से जूझने वाले सूर्या का शतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले आया है. उन्होंने 30 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए थे. इसके बाद अगले 50 रन के लिए केवल 21 गेंद ली. यह टी20 क्रिकेट में उनका कुल छठा शतक रहा.
ये भी पढ़ें
Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच